ETV Bharat / state

अंधविश्वास पड़ा भारी, अस्पताल पर भरोसा करते तो बच जाती युवक की जान - SNAKE BITE

सांप काटने के बाद युवक के परिजनों ने पहले तो उसका इलाज अस्पताल में कराया फिर झाड़-फूंक कराने ले गए. अंधविश्वास ने युवक की जान ले ली.

स्वास्थ्य केन्द्र, सीतापुर.
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 10:36 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सीतापुर: जिले में बारिश का मौसम आते ही सांप काटने से मौतों का सिलसिला शुरू हो गया है. बीते दिन ही जिले में करैंत सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि पहले तो व्यक्ति के परिजन सांप के डंसने के बाद मरीज को अस्पताल लेकर आए थे. जहां थोड़ा बहुत इलाज कराने के बाद उसे झाड़-फूंक कराने घर ले गए और वहीं युवक ने दम तोड़ दिया

मामला भुसु पसरा गांव का है. यहां सोमवार की रात बलीनाथ चौहान अपने बिस्तर पर सो रहा था. तभी एक करैंत सांप ने उसे डस लिया. सांप के जहर के असर से बलीनाथ बेहोशी के हालत में आ गया. इसके बाद परिजनों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. अभी बलीनाथ का इलाज चल ही रहा था कि, परिजन उसे डिस्चार्ज करा के घर ले गए.

अस्पताल पर नहीं झाड़-फूंक पर भरोसा

सीतापुर स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर पीयूष अग्रवाल ने बताया कि परिजनों ने अस्पताल में कुछ देर तक इलाज कराया फिर मरीज को घर ले गए. परिजन घर में उसका झाड़ फूंक के जरिए कराने लगे. झाड़ फूंक बेअसर साबित हुई और बलीनाथ की मौत हो गई. मामले में खंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजन उसे अस्पताल से डिस्चार्ज करकर झाड़-फूंक के लिए लैलूंगा ले जाना चाह रहे थे, लेकिन युवक ने दम तोड़ दिया. अगर वे अस्पताल पर भरोसा करते तो युवक की जान बचाई जा सकती थी.

सीतापुर: जिले में बारिश का मौसम आते ही सांप काटने से मौतों का सिलसिला शुरू हो गया है. बीते दिन ही जिले में करैंत सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि पहले तो व्यक्ति के परिजन सांप के डंसने के बाद मरीज को अस्पताल लेकर आए थे. जहां थोड़ा बहुत इलाज कराने के बाद उसे झाड़-फूंक कराने घर ले गए और वहीं युवक ने दम तोड़ दिया

मामला भुसु पसरा गांव का है. यहां सोमवार की रात बलीनाथ चौहान अपने बिस्तर पर सो रहा था. तभी एक करैंत सांप ने उसे डस लिया. सांप के जहर के असर से बलीनाथ बेहोशी के हालत में आ गया. इसके बाद परिजनों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. अभी बलीनाथ का इलाज चल ही रहा था कि, परिजन उसे डिस्चार्ज करा के घर ले गए.

अस्पताल पर नहीं झाड़-फूंक पर भरोसा

सीतापुर स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर पीयूष अग्रवाल ने बताया कि परिजनों ने अस्पताल में कुछ देर तक इलाज कराया फिर मरीज को घर ले गए. परिजन घर में उसका झाड़ फूंक के जरिए कराने लगे. झाड़ फूंक बेअसर साबित हुई और बलीनाथ की मौत हो गई. मामले में खंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजन उसे अस्पताल से डिस्चार्ज करकर झाड़-फूंक के लिए लैलूंगा ले जाना चाह रहे थे, लेकिन युवक ने दम तोड़ दिया. अगर वे अस्पताल पर भरोसा करते तो युवक की जान बचाई जा सकती थी.

Intro:सीतापुर~सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम भुसु परसा निवासी मृतक बलीनाथ चौहान अपने बिस्तर पर रात्रि रो रहा था तभी एक जहरीली डंडा करैत साँप ने बलीनाथ चौहान को डस लिया जिससे मृतक बलीनाथ चौहान बेहोशी के हालत में आ गया परिजनों ने साँप को पकड़ लिया और मृतक बलीनाथ को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीतापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।Body:डॉक्टर पीयूष अग्रवाल ने साँप काटे हुए बलीनाथ का ईलाज किया वहीं कुछ हद तक ईलाज के बाद परिजनों ने झाड़ फूक इत्यादि के अंधविश्वास में आकर बलीनाथ को परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल से छुट्टी कराया और उसके झाड़ फूँक आदि कराने के एवज में सर्पदंश ठीक कराने के लिए ले गए।

वहीं इस पूरे मामले में पोस्टमार्टम कर्ता खण्ड चिकित्सा अधिकारी सीतापुर डॉ.अमोस किंडो ने बताया कि बलीनाथ का कुछ हद तक ईलाज कराने के बाद परिजनों ने झाड़फूंक आदि विधान कराने के एवज में बलीनाथ को हॉस्पिटल से छुट्टी कराया था और उसे झाड़फूक इत्यादि कराने के नाम से हॉस्पिटल से छुट्टी कराकर ले जाया गया था।

वहीं इन सभी चीजों से खण्ड चिकित्सा अधिकारी का यह तात्पर्य है कि मृतक के परिजन यदि झाड़फूंक आदि विधान के चक्कर मे न आते और मृतक बलीनाथ को हॉस्पिटल में भर्ती कराएँ रखते पूरा ईलाज जारी करने देते तो शायद मृतक बलीनाथ की जान बच सकती थी।

मृतक के परिजनों ने सीतापुर पुलिस को बताया कि जब वे मृतक बलीनाथ को झाड़ फूँक कराने के लिए लैलूँगा ले जा रहे थे तभी रास्ते में मृतक बलीनाथ की मौत हो गई।

Conclusion:वहीं इस सर्पदंश के मामलें में सीतापुर थाना के उपनिरीक्षक संदीप कौशिक ने मृतक का मर्ग इंटिमेशन दर्ज कर लिया और पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है और मर्ग के इस मामलें को जाँच में रखा है।

बाईट 01~डॉ.अमोस किंडो
(खण्ड चिकित्सा अधिकारी सीतापुर)

बाईट 02~संदीप कौशिक
(सब इंस्पेक्टर थाना सीतापुर)

विजुअल 01~परिजन सहित मृतक के शव का दृश्य जो लाल रंग के सूमो गाड़ी के सीट पर रखा गया है।

विजुअल 02~थाना सीतापुर का दृश्य।

Report~Roshan Soni
Sitapur Surguja C.G...!!!
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.