सरगुज़ा: अंबिकापुर नगर निगम प्रशासन ने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने की पूरी तरह तैयारी कर ली है. मामले को लेकर महापौर अजय तिर्की ने बताया कि नगर निगम की ओर से शहर की मुख्य जरूरतों का ध्यान रखते हुए काम किया जा रहा है.
नए बस स्टैंड में मौजूद आश्रय स्थल में खाने की व्यवस्था, लोगों के घरों में होम डिलीवरी के जरिए राशन और दवाइयों की व्यवस्था करने का काम नगर निगम कर रहा है.
नगर निगम से कर सकते हैं संपर्क
मेयर ने ETV भारत के माध्यम से अपील की है कि जो भी दानदाता नगर निगम को सहयोग करना चाहते हैं या किसी समस्या से अवगत कराना चाहते हैं. वे सीधे या फिर ETV भारत के जरिए मेयर से संपर्क कर सकते हैं.