सरगुजा: मौसम की बेरुखी से परेशान लोग अब टोने-टोटके का सहारा ले रहे हैं. सरगुजा में अच्छी बारिश के लिए लोग अब मेंढक की शादी करा रहे हैं. जिले के लुंड्रा विकासखंड के धौरपुर में एक मेंढ़क की धूमधाम से बारात निकाली गई.
मेंढक की शादी के दौरान लोगों ने बैंड-बाजों की धुन पर जमकर नाचे. इस शादी समारोह को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग वहां मौजूद रहे. दरअसल, जिले में कई दिनों से बारिश नहीं हो रही है. खेतों में लगी फसल सूख रहे हैं. वहीं आधे से ज्यादा किसानों ने अभी तक बुआई भी नहीं की है. ऐसे में लोगों ने अच्छी बारिश के लिए मेंढक के साथ मेंढकी की धूमधाम से शादी करने का फैसला लिया. जिसके बाद मेंढक की बारात निकाल लोगों ने धूमधाम से उसकी शादी कराई. बारात में आये लोगों के लिए मेंढकी पक्ष के लोगों ने भव्य स्वागत कर भोज का आयोजन भी किया था.
पढ़ें- रायगढ़ में 3 करोड़ की लागत से बनेगा वर्किंग वुमन हॉस्टल, निगम ने की राशि स्वीकृत
सरगुजा के धौरपुर समेत आसपास के दर्जनों गांव सूखे की मार झेल रहे हैं. पिछले एक पखवाड़े से इलाके में बारिश नहीं होने के कारण रोपा-बोनी का काम भी ठप पड़ा हुआ है. मान्यता है कि मेंढक की बारात निकालने से बारिश के देवता इंद्र देव प्रसन्न होते हैं और अच्छी बारिश होती है. पिछले एक पखवाड़े से जिले के किसी भी इलाके में बारिश की एक बूंद तक नहीं गिरी है. यही वजह है कि लोगों ने इंद्र देव को मनाने के लिए टोने-टोटके का सहारा लिया और मेंढक की शादी कराई.