अंबिकापुर: लब्जी गांव के बैगापारा में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला है, स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने बताया कि 'शव की पहचान नावानगर गांव के रहने वाले अमृत पैकरा के रूप में हुई है'. पुलिस ने यह भी बताया कि 'वह अपनी पत्नी के साथ चिखलाडीह गया था, जहां से वापस लौटते वक्त बीच रास्ते में पड़े लब्जी गांव में उसकी नानी रहती थी, वहां वह अपनी पत्नी के साथ गया था'. पुलिस ने बताया कि 'अमृत उसी दिन शाम को अपने घर वापस लौटने वाला था, लेकिन वह कहीं और चला गया था, जिसके बाद पत्नी ने उसकी खोजबीन की तो वह नहीं मिला.
पुलिस से की शिकायत
इसके बाद पत्नी ने अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले में खोजबीन शुरू की तो उसकी पति की लाश पेड़ से लटकी मिली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है.