अंबिकापुर: सरगुजा संभाग की लुंड्रा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रबोध मिंज ने चुनाव जीत लिया है. 16 वें राउंड की गणना में भाजपा के प्रबोध मिंज को 26 हजार की बढ़त मिली हैं. कुल 18 राउंड की मतगणना होनी है. अब तक हुए वोटों की गिनती में बीजेपी के प्रबोध मिंज 26492 वोटों से आगे चल रहे हैं. सिटिंग एमएलए और कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम राम को हार का मुंह देखना पड़ सकता है.
लुंड्रा से भाजपा प्रत्याशी प्रबोध मिंज की जीत तय: जीत तय होने के बाद प्रबोध मिंज ने ईटीवी भारत से बातचीत की और जनता को इस बहुमत के लिए आभार जताया है. उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस के झूठ से परेशान हो चुकी थी, इसलिए इतने अप्रत्याशित परिणाम आये हैं. कांग्रेस के गढ़ सीतापुर में भी भाजपा जीत रही है. इनके डिप्टी सीएम ने जब कह दिया की मेरी नही चलती तो जनता ने भी यह बता दिया कि अब आपकी नही चलेगी.
जीत हार का फैक्टर: सरगुजा संभाग की लुंड्रा विधानसभा सीट पर जातिगत वोटों का ज्यादा प्रभाव है. यहां क्रिश्चियन उरांव वोटर्स की संख्या ज्यादा है. लेकिन गोंड और कंवर मतदाताओं की संख्या भी काफी ज्यादा हैं. इनमें धर्मांतरण ना के बराबर हुआ है. ये ज्यादातर हिन्दू धर्म को मानते है. इनकी संख्या भी क्रिश्चियन उरांव की तुलना में ज्यादा है. लेकिन भाजपा ने ईसाई समाज के वोटर्स के लिए उरांव ईसाई समाज के प्रबोध मिंज को प्रत्याशी बनाया.
2018 विधानसभा चुनाव के नतीजे: 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम राम को 77 हजार 773 वोट मिले थे. जबकि भाजपा के विजय नाथ सिंह को 55 हजार 594 वोट मिले थे. साल 2018 में 85.64 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव हुआ. पहले चरण में 7 नवंबर को 20 सीटों पर मतदान हुआ. दूसरे चरण में 70 सीटों पर 17 नवंबर को चुनाव हुआ. आज मतगणना के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.