सरगुजा: छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमई नायक सरगुजा पहुंची. यहां जिला पंचायत सभाकक्ष में राज्य महिला आयोग ने जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें आयोग की अध्यक्ष ने सभी प्रकरणों की सुनवाई की और मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित विभाग को निर्देश जारी किए.
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमई नायक ने जन सुनवाई के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने बताया की एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने के नाम पर बलरामपुर जिले की एक छात्रा के साथ हुई धोखाधड़ी का मामला सामने आया, पीड़िता ने महिला आयोग से शिकायत की थी. लिहाजा इस मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने बलरामपुर पुलिस को तत्काल अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं.
पढ़ें-किरणमयी नायक EXCLUSIVE: 'महिलाओं का शोषण रोकने के लिए उठाए जाएंगे कदम'
इसके साथ ही सरगुजा संभाग में आदिवासी नाबालिग लड़कियों के साथ लगातार दुष्कर्म के मामलों और सरगुजा से नाबालिग युवतियों के पलायन के संबंध में उन्होंने समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को इस विषय को गंभीरता से लेने की बात कही. अध्यक्ष ने सरगुजा दौरे में माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के द्वारा ठगी गई महिलाओं को बड़ी राहत दी. उन्होंने स्पष्ट किया है कि जब तक राज्य महिला आयोग माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के मामले की सुनवाई पूरी नहीं कर लेता. तब तक किसी को भी एक रुपये की किस्त चुकाने की जरूरत नहीं है.
बीजेपी पर साधा निशाना
भाजपा द्वारा प्रदेश सरकार पर लगाए जाने वाले आरोपों का जवाब देते हुए किरणमई नायक ने कहा कि आजतक किसी भी भाजपा नेता ने मुझे कोई शिकायत नहीं दी है. घर पर बैठे-बैठे गाल बजाने से कुछ नहीं होता, भाजपा खुद विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पा रही है. प्रदेश में ऋण माफी, गोधन योजना, धान के बोनस जैसी तमाम योजनाओं से प्रदेशवासी खुश हैं, यह बात आपको खुद प्रदेश के लोगों से सुनने को मिलेगी.
पढ़ें-महिला कानूनों का दुरुपयोग न हो, ये देखना प्राथमिकता: किरणमयी नायक
बहरहाल, महिला आयोग की अध्यक्ष सरगुजा संभाग के दौरे पर हैं, अंबिकापुर सहित वे सूरजपुर, बैकुंठपुर और जशपुर जिले में भी प्रकरणों की सुनवाई करेंगी. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह अपनी शिकायत कभी भी उन तक पहुंचा सकते हैं.