सरगुजा: जिले के उदयपुर के पास अडानी ओपन कास्ट खदान में पोकलेन चालक ने अपने मालिक पर पोकलेन चढ़ाकर हत्या कर दी. सोमवार को जब पोकलेन चालक मिट्टी हटाने का काम कर रहा था, तभी काम को लेकर पोकलेन मालिक और चालक में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद चालक ने गुस्से में आकर मालिक को पोकलेन के बकेट से मार दिया, जिसके बाद उसकी की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि, राजस्थान के जोधपुर के मोड़ा राम ने अडानी खदान में मिट्टी हटाने का काम लिया था. चालक और मालिक दोनों में विवाद हो गया. इसके बाद चालक ने पोकलेन के बकेट को मालिक के कमर के निचले हिस्से में घुसा दिया, जिससे पोकलेन मालिक मोड़ा राम गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद साथी घायल मोड़ा राम को निजी वाहन से उदयपुर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र लाए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
अस्पताल मेनेजमेंट ने जिला पुलिस को हत्या की सूचना दी, जिससे पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव को परिजन को सौंप दिया. इसके साथ ही आरोपी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.