ETV Bharat / state

सरगुजा :  चालक ने गुस्से में आकर मालिक पर चढ़ा दी पोकलेन, मौत - अंबिकापुर

पोकलेन चालक ने अपने मालिक पर पोकलेन चढ़ाकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.

मालिक की मौत
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 9:54 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: जिले के उदयपुर के पास अडानी ओपन कास्ट खदान में पोकलेन चालक ने अपने मालिक पर पोकलेन चढ़ाकर हत्या कर दी. सोमवार को जब पोकलेन चालक मिट्टी हटाने का काम कर रहा था, तभी काम को लेकर पोकलेन मालिक और चालक में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद चालक ने गुस्से में आकर मालिक को पोकलेन के बकेट से मार दिया, जिसके बाद उसकी की मौत हो गई.

मालिक की मौत

बताया जा रहा है कि, राजस्थान के जोधपुर के मोड़ा राम ने अडानी खदान में मिट्टी हटाने का काम लिया था. चालक और मालिक दोनों में विवाद हो गया. इसके बाद चालक ने पोकलेन के बकेट को मालिक के कमर के निचले हिस्से में घुसा दिया, जिससे पोकलेन मालिक मोड़ा राम गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद साथी घायल मोड़ा राम को निजी वाहन से उदयपुर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र लाए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
अस्पताल मेनेजमेंट ने जिला पुलिस को हत्या की सूचना दी, जिससे पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव को परिजन को सौंप दिया. इसके साथ ही आरोपी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

सरगुजा: जिले के उदयपुर के पास अडानी ओपन कास्ट खदान में पोकलेन चालक ने अपने मालिक पर पोकलेन चढ़ाकर हत्या कर दी. सोमवार को जब पोकलेन चालक मिट्टी हटाने का काम कर रहा था, तभी काम को लेकर पोकलेन मालिक और चालक में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद चालक ने गुस्से में आकर मालिक को पोकलेन के बकेट से मार दिया, जिसके बाद उसकी की मौत हो गई.

मालिक की मौत

बताया जा रहा है कि, राजस्थान के जोधपुर के मोड़ा राम ने अडानी खदान में मिट्टी हटाने का काम लिया था. चालक और मालिक दोनों में विवाद हो गया. इसके बाद चालक ने पोकलेन के बकेट को मालिक के कमर के निचले हिस्से में घुसा दिया, जिससे पोकलेन मालिक मोड़ा राम गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद साथी घायल मोड़ा राम को निजी वाहन से उदयपुर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र लाए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
अस्पताल मेनेजमेंट ने जिला पुलिस को हत्या की सूचना दी, जिससे पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव को परिजन को सौंप दिया. इसके साथ ही आरोपी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Intro:सरगुजा- सरगुजा जिले के उदयपुर थाना अंतर्गत परसा केते आदनी ओपन कास्ट खदान में आज पोकलेंन चालक ने अपने मालिक पर पोकलेन चढाकर हत्या करने का मामला सामने आया है।

बताया जा रहा है कि राजस्थान के जोधपुर जिले के दांतीवाड़ा निवासी मोड़ा राम 50 वर्ष ने अडानी खदान में पेटी कॉन्टेक्ट में मिट्टी हटाने का काम लिया था, आज जब पोकलेन चालक मिट्टी हटाने का काम कर रहा था, तभी काम को लेकर पोकलेन मालिक और चालक में किसी बात को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया की पोकलेन चालक ने गुस्से में आकर पोकलेन मालिक को पोकलेन के बकेट से मार कर गिरा दिया , इतना ही नही पोकलेन के बकेट के दाता से मालिक के कमर के निचले हिस्से में घुसा दिया ,जिससे पोकलेन मालिक मोड़ा राम गम्भीर रूप से घायल हो गए।

उनके साथियों ने घायल मोटा राम को निजी वाहन से उदयपुर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र लाया जहाँ मोटा राम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

हत्या की सूचना अस्पताल वालो ने उदयपुर पुलिस को दिया गया , मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर शव को परिजन को सौंप दिया ,
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी आश मोहम्मद ने खदान के अंदर घटना को अंजाम देने के बाद पोकलेन को तेजी से गोल घुमाते हुए आदनी के एडमीन बिल्डिंग के पास पहुच गया और भागने लगा ,जिसे खदान में काम कर रहे लोग और सिक्युरिटी गार्ड ने पकड़ा।

उदयपुर पुलिस ने आरोपी आश मोहम्मद को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही कर रही है ।

Body:सरगुजा- सरगुजा जिले के परसा केते आदनी खदान में आज पोकलेंन चालक ने अपने मालिक पर पोकलेन चढाकर हत्या करने का मामला सामने आया है।

बताया जा रहा है कि राजस्थान के जोधपुर जिले के दांतीवाड़ा निवासी मोड़ा राम 50 वर्ष ने अडानी खदान में पेटी कॉन्टेक्ट में मिट्टी हटाने का काम लिया था आज जब पोकलेन चालक मिट्टी हटाने का काम कर रहा था तभी काम को लेकर पोकलेन मालिक और चालक में किसी बात को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया की पोकलेन चालक ने गुस्से में आकर पोकलेन मालिक को बकेट के मार कर गिरा दिया , इतना ही नही पोकलेन के बकेट के दाता से मालिक के कमर के निचले हिस्से में घुसा दिया ,जिससे पोकलेन मालिक मोड़ा राम गम्भीर रूप से घायल हो गए।

उनके साथियों ने घायल मोटा राम को निजी वाहन से उदयपुर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

हत्या की सूचना अस्पताल वालो ने उदयपुर पुलिस को दिया गया , मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर शव को परिजन को सौंप दिया ,
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी आश मोहम्मद ने खदान के अंदर घटना को अंजाम देने के बाद पोकलेन को तेजी से गोल घुमाते हुए आदनी के एडमीन बिल्डिंग के पास पहुच गया और भागने लगा ,जिसे खदान में काम कर रहे लोग और सिक्युरिटी गार्ड ने पकड़ा।

उदयपुर पुलिस ने आरोपी आश मोहम्मद को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही कर रही है ।

Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.