सरगुजा : अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में चार नवजातों की मौत मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है. इस घटना की जांच के लिए प्रदेश से टीम जांच के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंची है. टीम अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के SNCU में जांच कर रही है. टीम ने अधीक्षक डॉ लखन सिंह, SNCU प्रभारी डॉ सुमन सहित समेत स्टाफ से पूछताछ की है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ( Health Minister TS Singhdeo) ने स्वास्थ्य सचिव आर प्रसन्ना के नेतृत्व में जांच टीम बनाई गई है.
क्या है पूरा मामला : अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एसएनसीयू में पावर कट से बवाल मच गया था. अस्पताल के SNCU में 2 बच्चों की मौत की हुई थी. बिजली गुल होने के बाद बैटरी बैकअप में दिक्कत आने से वेंटिलेटर बंद होने से हादसा होने का अनुमान लगाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि 2 नवजात बच्चों की मौत पावर कट की वजह से हुई है. जबकि 24 घंटे में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अन्य कारणों से भी 2 बच्चों की मौत हुई है. यानी अस्पताल में 4 बच्चों की मौत हुई है. इस मामले में कलेक्टर सरगुजा कुंदन कुमार प्रशासनिक अमले के साथ अस्पताल पहुंचे और डीन समेत तमाम स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक ली थी. बैठक के बाद कलेक्टर ने बिजली नहीं होने की बात से इनकार किया . कलेक्टर ने विभाग प्रमुख और टेक्निकल स्टाफों के बयान के आधार पर यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि "ये सच है कि 4 बच्चों की मौत हुई . इनमें से 2 बच्चे एसएनसीयू में थे. अभी भी 6 में से 4 बच्चे एसएनसीयू में हैं. अलग अलग कारणों से बच्चों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. एमसीएच में 48 बच्चे एडमिट थे जिनमें से 4 की मौत हो चुकी है और 2 की हालत गंभीर बनी हुई है."
ये भी पढ़ें- अंबिकापुर नवजात मौत मामले में स्वास्थ्यमंत्री ने 48 घंटे में मांगी रिपोर्ट
स्वास्थय मंत्री ने 48 घंटे में मांगी रिपोर्ट :स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने नवजातों की मृत्यु को संवेदनशील और गम्भीर बताया है. अफसरों की बैठक लेने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई करने और 48 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि '' जांच में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उस पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान रायपुर के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ खण्डेलवाल ने एसएनसीयू के वेंटिलेटर एवं वॉर्मर का जांच कर स्थिति का जायजा लिया. जांच में सभी उपकरण सही काम करते हुए पाया गया.''