सरगुजा: शहर की सड़कों को आवारा मवेशियों से काफी हद तक निजात मिल चुका है. जिले की मुख्य सड़कों को मवेशी अपना अड्डा बनाये रखते थे. जिससे आये दिन सड़क दुर्घटना और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती थी. शहरवासियों की समस्या को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद मामले में निगम प्रशासन ने संज्ञान लिया है. निगम प्रशासन ने मामले में संज्ञान लेते हुए आवारा मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस भेजा है.
ETV भारत की खबर के बाद मेयर अजय तिर्की ने मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की बात की थी. पिछले एक सप्ताह में आवारा मवेशियों पर निगम इतना सख्त हुआ है कि, अब तक 167 मवेशी को शहरी गौठान के नाम से बने नए कांजी हाउस में भेज दिया गया है. इसके अलावा मवेशी पालकों से 48 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है.
अब नहीं छोड़ते हैं मवेशी
नगर निगम ने पशु पालकों से अपील की थी कि वे अपने मवेशी को सड़क पर न छोड़ें, लेकिन हालात जस के तस बने थे, जिसपर कार्रवाई करते हुए निगम के अधिकारी आवारा मवेशियों को कांजी हाउस भेज रहे हैं. साथ ही मामले में दोषी मवेशी पालकों के खिलाफ जुर्माना भी लगाया जा रहा है.