ETV Bharat / state

सरगुजा में अब यूरिया खाद दुकानदारों की खैर नहीं, जानिए वजह ? - सरगुजा में अब यूरिया खाद दुकानदारों

सरगुजा में यूरिया खाद बेचने वाले खाद दुकानदार सरगुजा जिला प्रशासन की रडार पर है. यहां 200 रुपये की खाद को 400 रुपये में बेचा जा रहा है . सरगुजा में यूरिया खाद की कालाबाजारी का खुलासा ईटीवी भारत ने किया. उसके बाद सरगुजा जिला प्रशासन की नींद टूटी और अधिक कीमत पर खाद बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई हुई है.

impact of ETV Bharat in Surguja
सरगुजा में अब यूरिया खाद दुकानदारों की खैर नहीं
author img

By

Published : May 18, 2022, 9:20 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: सरगुजा में यूरिया खाद की कालाबाजारी की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी. यहां 266 रुपये की यूरिया खाद की बोरी को 400 रुपये में बेचा जा रहा था. खाद दुकानदारों के इस गोरखधंधे का ईटीवी भारत ने खुलासा किया. इस खुलासे के बाद जिले में हड़कंप मच गया. मामले में सरगुजा कलेक्टर ने एसडीएम को जांच के निर्देश दिए थे. जांच के बाद आज उस स्थान को प्रशासन ने सील कर दिया है. बड़ी बात यह है की दुकान कब तक सील रहेगी यह भी निर्धारित नहीं है. प्रशासन ने दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया है




कलेक्टर ने दिया था जांच का आदेश: जन सम्पर्क अधिकारी ने बताया कि सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देश पर रसायनिक खाद के थोक एवं फुटकर विक्रेताओं के दुकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है. अनियमितता पाए जाने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई भी की जा रही है. किसानों को खरीफ के सीजन में पर्याप्त मात्रा में निर्धारित मूल्य पर रसायनिक खाद उपलब्ध हो और कोई भी रसायनिक खाद के विक्रेता जमाखोरी कर निर्धारित मूल्य से ज्यादा दाम पर खाद ना बेच सकें. इसके लिए जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है और लगातार कार्रवाई का दौर जारी है.



सरगुजा में ईटीवी भारत की खबर के बाद हुई कार्रवाई: 16 तारीख को शुभम फर्टिलाइजर्स के खिलाफ निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर यूरिया बेचे जाने की शिकायत क्रांति प्रकाशपुर ग्राम निवासी विश्वास एक्का ने एसडीएम ऑफिस में की थी. शिकायत में बताया गया कि शुभम फर्टिलाइजर्स के द्वारा 2 बोरी यूरिया प्रति बोरी 400 रुपये की दर से कुल 800 रुपये में विक्रय किया गया है. जबकि प्रति बोरी यूरिया की दर 266.50 रूपये बोरी पर अंकित हैं. शिकायत से पहले किसान ने ETV भारत से अपनी समस्या बताई थी और ETV भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

ये भी पढ़ें: fertilizer crisis in chhattisgarh: सरगुजा में यूरिया खाद की कालाबाजारी जोरों पर, जानिए कैसे हुआ खुलासा ?

प्रशासन ने जारी किया नोटिस: किसान की शिकायत के बाद सरगुजा जिला प्रशासन हरकत में आया. सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देश पर एसडीएम प्रदीप साहू ने इस शिकायत की जांच की और जांच के बाद आरोप सही पाए गए. इस जांच में कई तरह की विसंगतियां पाई गई. इसके बाद एसडीएम कार्यालय में शुभम फर्टिलाइजर्स को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगे.


दुकानदार की तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर हई कार्रवाई: शुभम फर्टिलाइजर्स द्वारा संतोषप्रद जवाब न मिलने के कारण एसडीएम प्रदीप साहू के निर्देश पर नायब तहसीलदार कोमल प्रसाद साहू एवं जिला प्रशासन की टीम द्वारा शुभम फर्टिलाइजर्स को आगामी आदेश तक 18 मई को सील किया गया. फिर 25 मई को दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया गया.

सरगुजा: सरगुजा में यूरिया खाद की कालाबाजारी की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी. यहां 266 रुपये की यूरिया खाद की बोरी को 400 रुपये में बेचा जा रहा था. खाद दुकानदारों के इस गोरखधंधे का ईटीवी भारत ने खुलासा किया. इस खुलासे के बाद जिले में हड़कंप मच गया. मामले में सरगुजा कलेक्टर ने एसडीएम को जांच के निर्देश दिए थे. जांच के बाद आज उस स्थान को प्रशासन ने सील कर दिया है. बड़ी बात यह है की दुकान कब तक सील रहेगी यह भी निर्धारित नहीं है. प्रशासन ने दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया है




कलेक्टर ने दिया था जांच का आदेश: जन सम्पर्क अधिकारी ने बताया कि सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देश पर रसायनिक खाद के थोक एवं फुटकर विक्रेताओं के दुकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है. अनियमितता पाए जाने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई भी की जा रही है. किसानों को खरीफ के सीजन में पर्याप्त मात्रा में निर्धारित मूल्य पर रसायनिक खाद उपलब्ध हो और कोई भी रसायनिक खाद के विक्रेता जमाखोरी कर निर्धारित मूल्य से ज्यादा दाम पर खाद ना बेच सकें. इसके लिए जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है और लगातार कार्रवाई का दौर जारी है.



सरगुजा में ईटीवी भारत की खबर के बाद हुई कार्रवाई: 16 तारीख को शुभम फर्टिलाइजर्स के खिलाफ निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर यूरिया बेचे जाने की शिकायत क्रांति प्रकाशपुर ग्राम निवासी विश्वास एक्का ने एसडीएम ऑफिस में की थी. शिकायत में बताया गया कि शुभम फर्टिलाइजर्स के द्वारा 2 बोरी यूरिया प्रति बोरी 400 रुपये की दर से कुल 800 रुपये में विक्रय किया गया है. जबकि प्रति बोरी यूरिया की दर 266.50 रूपये बोरी पर अंकित हैं. शिकायत से पहले किसान ने ETV भारत से अपनी समस्या बताई थी और ETV भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

ये भी पढ़ें: fertilizer crisis in chhattisgarh: सरगुजा में यूरिया खाद की कालाबाजारी जोरों पर, जानिए कैसे हुआ खुलासा ?

प्रशासन ने जारी किया नोटिस: किसान की शिकायत के बाद सरगुजा जिला प्रशासन हरकत में आया. सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देश पर एसडीएम प्रदीप साहू ने इस शिकायत की जांच की और जांच के बाद आरोप सही पाए गए. इस जांच में कई तरह की विसंगतियां पाई गई. इसके बाद एसडीएम कार्यालय में शुभम फर्टिलाइजर्स को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगे.


दुकानदार की तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर हई कार्रवाई: शुभम फर्टिलाइजर्स द्वारा संतोषप्रद जवाब न मिलने के कारण एसडीएम प्रदीप साहू के निर्देश पर नायब तहसीलदार कोमल प्रसाद साहू एवं जिला प्रशासन की टीम द्वारा शुभम फर्टिलाइजर्स को आगामी आदेश तक 18 मई को सील किया गया. फिर 25 मई को दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया गया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.