ETV Bharat / state

सरगुजा: 81 नग साल चिरान के साथ दो लकड़ी तस्कर गिरफ्तार

वन कर्मचारियों ने पिकअप के साथ 81 नग साल चिरान जब्त किया है. साथ ही दो लकड़ी तस्कर को भी पकड़ा है.

81 नग अवैध साल चिरान जब्त
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 9:47 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: वन परिक्षेत्र उदयपुर में वन विभाग के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. वन कर्मचारियों ने पिकअप में अवैध रूप से ले जाए जा रहे 81 नग साल चिरान जब्त किए हैं.

दरअसल 19 सितम्बर की रात डांडगांव के वन कर्मचारियों को सूचना मिली थी कि एक पिकअप में अवैध लकड़ी ले जाया जा रहा है. वन कर्मियों ने पिकअप का 11 किलोमीटर तक पीछा किया और ग्राम जमगला के पास वनकर्मियों ने पिकअप को पकड़ लिया.

पिकअप चालक ने बताया कि, उसने सूरजपुर जिले के वन परिक्षेत्र प्रेमनगर के ग्राम जनार्धनपुर से चिरान लोड किया है और इसे अच्छी कीमत में बेचने की नियत से जा रहा था.

पढ़ें : चिदंबरम, कांग्रेस को बदनाम करने की सरकार की साजिश : जयराम रमेश

पिकअप को जमगला निवासी लोचन सिंह चला रहा था. उसके साथ पिकअप में सहेश्वर सिंह भी सवार था. जब्त की गई साल की 81 नग चिरान 2.08 घन मीटर है. जिसकी कीमत लगभग 80 हजार रुपए बताई जा रही है. लकड़ी तस्करों के खिलाफ वनोपज व्यापार अधिनियम के तहत और पिकअप वाहन को राजसात करने की कार्रवाई की जा रही है.

सरगुजा: वन परिक्षेत्र उदयपुर में वन विभाग के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. वन कर्मचारियों ने पिकअप में अवैध रूप से ले जाए जा रहे 81 नग साल चिरान जब्त किए हैं.

दरअसल 19 सितम्बर की रात डांडगांव के वन कर्मचारियों को सूचना मिली थी कि एक पिकअप में अवैध लकड़ी ले जाया जा रहा है. वन कर्मियों ने पिकअप का 11 किलोमीटर तक पीछा किया और ग्राम जमगला के पास वनकर्मियों ने पिकअप को पकड़ लिया.

पिकअप चालक ने बताया कि, उसने सूरजपुर जिले के वन परिक्षेत्र प्रेमनगर के ग्राम जनार्धनपुर से चिरान लोड किया है और इसे अच्छी कीमत में बेचने की नियत से जा रहा था.

पढ़ें : चिदंबरम, कांग्रेस को बदनाम करने की सरकार की साजिश : जयराम रमेश

पिकअप को जमगला निवासी लोचन सिंह चला रहा था. उसके साथ पिकअप में सहेश्वर सिंह भी सवार था. जब्त की गई साल की 81 नग चिरान 2.08 घन मीटर है. जिसकी कीमत लगभग 80 हजार रुपए बताई जा रही है. लकड़ी तस्करों के खिलाफ वनोपज व्यापार अधिनियम के तहत और पिकअप वाहन को राजसात करने की कार्रवाई की जा रही है.

Intro:सरगुजा : जिले के वन परिक्षेत्र उदयपुर के कर्मचारियों ने गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को करीब 1 बजे एक पिक अप साल चिरान जब्त की पिकप में लगभग 2.08 घन मीटर लकड़ी थी उसे जब्त कर वन कर्मियों ने दो आरोपियों को धर दबोचा । इस संबंध में वन विभाग के एस डी ओ एस एन मिश्रा ने बताया कि कल डांडगांव सर्किल के कर्मचारियों को सूचना मिली कि पिकअप में लकड़ी लोडकर ले जाया जा रहा है तब वन कर्मियों ने इसका पीछा करना शुरू किया रुकवाने का लाख प्रयास करने के बाद भी पिकअप चालक द्वारा पिकअप को नहीं रोका गया बल्कि उसकी गति और बढ़ाते चला गया। वन कर्मियों ने भी हार नहीं मानी और बाइक के साथ साथ बोलेरो में सवार होकर पिकअप का पीछा करने लगे और अंततः ग्राम जमगला के समीप उसे पकड़ने में सफलता हासिल मिली। पिकअप चालक द्वारा इसे सूरजपुर जिले के वन परिक्षेत्र प्रेमनगर के ग्राम जनार्दनपुर से चिरान लोड कर लाना बताया जा रहा है तथा इसे विक्रय करने की नियत से लाया जा रहा था।

Body:पिकअप क्रमांक CG15CZ3519 को जमगला निवासी लोचन सिंह चला रहा था उसके साथ पिकअप में सहेश्वर सिंह भी सवार था। जप्त की गई साल की 81 नग चिरान 2.08 घन मीटर है। लकड़ी की कीमत लगभग 80 हजार रुपए बताई गई है। लकड़ी तस्करों के खिलाफ छ.ग.वनोपज व्यापार अधिनियम की धारा 5ग,ए्वं छ.ग. काष्ठ चिरान अधिनियम की धारा 5 अ के अधीन पी.ओ.आर.क्र. 10800/16 दर्ज कर राजसात करने की कार्रवाई की जा रही है।

बाईट01_एस. एन. मिश्रा (एसडीओ उदयपुर)

देश दीपक सरगुजाConclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.