सरगुजा: वन परिक्षेत्र उदयपुर में वन विभाग के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. वन कर्मचारियों ने पिकअप में अवैध रूप से ले जाए जा रहे 81 नग साल चिरान जब्त किए हैं.
दरअसल 19 सितम्बर की रात डांडगांव के वन कर्मचारियों को सूचना मिली थी कि एक पिकअप में अवैध लकड़ी ले जाया जा रहा है. वन कर्मियों ने पिकअप का 11 किलोमीटर तक पीछा किया और ग्राम जमगला के पास वनकर्मियों ने पिकअप को पकड़ लिया.
पिकअप चालक ने बताया कि, उसने सूरजपुर जिले के वन परिक्षेत्र प्रेमनगर के ग्राम जनार्धनपुर से चिरान लोड किया है और इसे अच्छी कीमत में बेचने की नियत से जा रहा था.
पढ़ें : चिदंबरम, कांग्रेस को बदनाम करने की सरकार की साजिश : जयराम रमेश
पिकअप को जमगला निवासी लोचन सिंह चला रहा था. उसके साथ पिकअप में सहेश्वर सिंह भी सवार था. जब्त की गई साल की 81 नग चिरान 2.08 घन मीटर है. जिसकी कीमत लगभग 80 हजार रुपए बताई जा रही है. लकड़ी तस्करों के खिलाफ वनोपज व्यापार अधिनियम के तहत और पिकअप वाहन को राजसात करने की कार्रवाई की जा रही है.