ETV Bharat / state

सरगुजा: बढ़ रहा आवारा कुत्तों का आतंक, अस्पताल में मौजूद नहीं एंटी रेबीज वैक्सीन

टीएस सिंहदेव के गृह जिले के अंतर्गत सीतापुर के शासकीय अस्पताल में पिछले कुछ समय से एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

author img

By

Published : May 27, 2019, 2:28 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

बढ़ रहा आवारा कुत्तों का आतंक

सरगुजा: जिले के सीतापुर शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने से लोग परेशान हैं. अस्पताल प्रबंधन को मरीजों की चिंता से कोई मतलब नहीं है. करोड़ों के बने अस्पताल में मरीजों को एक एंटी रेबीज वैक्सीन तक उपलब्ध नहीं होता है, जिससे मरीज भटकते रहते हैं.

बढ़ रहा आवारा कुत्तों का आतंक

मरीजों पर अव्यवस्थाओं की मार
बता दें कि टीएस सिंहदेव के गृह जिले के अंतर्गत सीतापुर के शासकीय अस्पताल में पिछले कुछ समय से एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गरीब इलाज के लिए अस्पताल तो आ जाते हैं, लेकिन जब उन्हें पता चलता है कि यहां पर एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं है तो उन्हें बाजार से खरीदकर लगवाना पड़ता है, कभी-कभी तो बाजार में भी यह इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हो पाता, जिससे लोग काफी परेशान रहते हैं.

प्रशासन को मरीजों की फिक्र नहीं
आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या के कारण दिनों दिन ऐसे मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है ऐसी स्थिति में सीतापुर अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन के इंजेक्शन का नहीं मिलना मरीजों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से शिकायत करने के बाद भी कोई असर नहीं पड़ रहा है. अस्पताल के अधिकारी और कर्मचारी मरीजों को एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध कराने में असफल हैं.

सरगुजा: जिले के सीतापुर शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने से लोग परेशान हैं. अस्पताल प्रबंधन को मरीजों की चिंता से कोई मतलब नहीं है. करोड़ों के बने अस्पताल में मरीजों को एक एंटी रेबीज वैक्सीन तक उपलब्ध नहीं होता है, जिससे मरीज भटकते रहते हैं.

बढ़ रहा आवारा कुत्तों का आतंक

मरीजों पर अव्यवस्थाओं की मार
बता दें कि टीएस सिंहदेव के गृह जिले के अंतर्गत सीतापुर के शासकीय अस्पताल में पिछले कुछ समय से एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गरीब इलाज के लिए अस्पताल तो आ जाते हैं, लेकिन जब उन्हें पता चलता है कि यहां पर एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं है तो उन्हें बाजार से खरीदकर लगवाना पड़ता है, कभी-कभी तो बाजार में भी यह इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हो पाता, जिससे लोग काफी परेशान रहते हैं.

प्रशासन को मरीजों की फिक्र नहीं
आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या के कारण दिनों दिन ऐसे मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है ऐसी स्थिति में सीतापुर अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन के इंजेक्शन का नहीं मिलना मरीजों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से शिकायत करने के बाद भी कोई असर नहीं पड़ रहा है. अस्पताल के अधिकारी और कर्मचारी मरीजों को एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध कराने में असफल हैं.

Intro:सीतापुर शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में एंटी रेबीज वेक्सीन इंजेक्शन उपलब्ध नहीं,लोग हो रहे है काफी परेशान,प्रशासन को मरीजों की चिंता से कोई सुध नहीं।

सीतापुर~टी.एस.सिंहदेव के गृहग्राम क्षेत्र सीतापुर के शासकीय अस्पताल में पिछले कुछ समय से एंटी रेबीज वेक्सीन इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं बाहर गरीब लोग इलाज के लिए अस्पताल तो आ जाते हैं लेकिन जब उन्हें पता चलता है कि यहां पर एंटी रेबीज वेक्सीन इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है तो उन्हें बड़ी परेशानियों उठाकर बाजार से खरीदकर लगवाना पड़ता है कभी कभी बाजार में भी यह इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हो पाता।

इसी तारतम्य में लोग एन्टी रेबीज वेक्सीन इंजेक्शन करोडों के बने अस्पताल में उपलब्ध नहीं होने के कारण लोग इस इंजेक्शन खोज में भटकते नजर आ रहे है क्योंकि यह इंजेक्शन मार्केट में भी बहुत कम मिल पाता है।

सीतापुर के इस अस्पताल में एंटी रेबीज वेक्सीन के इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है। इसके कारण मरीजों को काफी परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है। 

आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या के कारण दिनोंदिन ऐसे मरीजों की संख्या मे लगातार वृद्धि होती जा रही है ऐसी स्थिती में सीतापुर अस्पताल में एंटी रेबीज वेक्सीन के इंजेक्शन का नहीं मिलना मरीजों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।

इस अस्पताल के अधिकारी एवं कर्मचारी मरीजों को एन्टी रेबीज वेक्सीन इंजेक्शन उपलब्ध कराने में असफल दिखते प्रतीत हो रहे हैं।

क्या इसी तरह लोग आज भी दवाईयों की कम उपलब्धता और अव्यवस्थाओं से जूझते रहेंगे क्या प्रशासन को मरीजों की कोई फिक्र नहीं।

अब तो स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव भी सरगुजा से है,,,क्या सरगुजा जिले का सीतापुर का अस्पताल आज भी अव्यवस्थाओं से जूझता रहेगा।

विजुअल 01~सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर का दृश्य।

विजुअल 02~एन्टी रेबीज वेक्सीन अस्पताल में नहीं मिलने को लेकर परेशान होते मरीजों का दृश्य।

बाईट~नरेंद्र शर्मा (मरीज का परिजन)

Roshan Soni
Sitapur,Surguja...!!!Body:सीतापुर शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में एंटी रेबीज वेक्सीन इंजेक्शन उपलब्ध नहीं,लोग हो रहे है काफी परेशान,प्रशासन को मरीजों की चिंता से कोई सुध नहीं।

सीतापुर~टी.एस.सिंहदेव के गृहग्राम क्षेत्र सीतापुर के शासकीय अस्पताल में पिछले कुछ समय से एंटी रेबीज वेक्सीन इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं बाहर गरीब लोग इलाज के लिए अस्पताल तो आ जाते हैं लेकिन जब उन्हें पता चलता है कि यहां पर एंटी रेबीज वेक्सीन इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है तो उन्हें बड़ी परेशानियों उठाकर बाजार से खरीदकर लगवाना पड़ता है कभी कभी बाजार में भी यह इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हो पाता।

इसी तारतम्य में लोग एन्टी रेबीज वेक्सीन इंजेक्शन करोडों के बने अस्पताल में उपलब्ध नहीं होने के कारण लोग इस इंजेक्शन खोज में भटकते नजर आ रहे है क्योंकि यह इंजेक्शन मार्केट में भी बहुत कम मिल पाता है।

सीतापुर के इस अस्पताल में एंटी रेबीज वेक्सीन के इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है। इसके कारण मरीजों को काफी परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है। 

आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या के कारण दिनोंदिन ऐसे मरीजों की संख्या मे लगातार वृद्धि होती जा रही है ऐसी स्थिती में सीतापुर अस्पताल में एंटी रेबीज वेक्सीन के इंजेक्शन का नहीं मिलना मरीजों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।

इस अस्पताल के अधिकारी एवं कर्मचारी मरीजों को एन्टी रेबीज वेक्सीन इंजेक्शन उपलब्ध कराने में असफल दिखते प्रतीत हो रहे हैं।

क्या इसी तरह लोग आज भी दवाईयों की कम उपलब्धता और अव्यवस्थाओं से जूझते रहेंगे क्या प्रशासन को मरीजों की कोई फिक्र नहीं।

अब तो स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव भी सरगुजा से है,,,क्या सरगुजा जिले का सीतापुर का अस्पताल आज भी अव्यवस्थाओं से जूझता रहेगा।

विजुअल 01~सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर का दृश्य।

विजुअल 02~एन्टी रेबीज वेक्सीन अस्पताल में नहीं मिलने को लेकर परेशान होते मरीजों का दृश्य।

बाईट~नरेंद्र शर्मा (मरीज का परिजन)

Roshan Soni
Sitapur,Surguja...!!!Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.