सरगुजा: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सरगुजा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं से खुश नजर नहीं आए. मंत्री सिंहदेव और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जिले के परफॉर्मेंस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सरगुजा सीएमएचओ को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने मोतियाबिंद और दंत विभाग के कार्यों के निष्पादन में लापरवाही पर सभी जिलों के सीएमएचओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.
सोमवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में सभी जिलों द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कार्यों को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान मंत्री सिंहदेव ने कहा कि कोरोना के संक्रमण दर में थोड़ी कमी जरूर आई है, लेकिन ये समाप्त नहीं हुआ है. जिस प्रकार कोरोना के साथ हमारी दिनचर्या सुगमता से चल रही है, उसी प्रकार स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन भी पहले की तरह जारी रहे.
पढ़ें-छत्तीसगढ़ के पांचों संभागों में देखिए कैसे हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन
सिंहदेव ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग खरा उतरा है, लेकिन कोरोना महामारी जैसे संक्रमण आते रहेंगे, उससे मुकाबला करने के लिए पूरी ऊर्जा लगाएं और कमियों को दूर करें. उन्होंने कहा कि कोविड टेस्टिंग की संख्या पहले से कम हो रही है. इसे फिर से जिलों को मिले लक्ष्य के अनुसार बढ़ाएं. होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की मॉनिटरिंग बेहतर हो.
निजी सेक्टर में एक भी हेल्थ वर्कर ना छूटे
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक डॉ. श्रीमती प्रियंका शुक्ला ने अधिकारियों से कहा कि वे निजी सेक्टर के हेल्थ वर्कर का रजिस्ट्रेशन भी जल्द से जल्द पूर्ण करा लें. उन्होंने आईएमए से सभी डॉक्टरों की सूची मंगवाने का सुझाव दिया. सचिव डॉ. प्रियंका शुक्ला ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वैक्सीनेशन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं और जिन नए कोल्ड चेन सेंटर का निर्माण किया जाना है, उसे भी समय पर पूर्ण कराए.
पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव से जानिए आपको कब और कैसे मिलेगी कोरोना वैक्सीन ?
हाट बाजार क्लीनिक में लापरवाही नहीं
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान सरगुजा की स्थिति काफी खराब नजर आई. सरगुजा में हाट बाजार के शिविर की संख्या ज्यादा होने के बाद भी कम लोगों को इसका लाभ पहुंचाया गया, जबकि सूरजपुर जिले में कम शिविर लगाकर अधिक लोगों को लाभ पहुंचाया गया. इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने नाराजगी जाहिर करते हुए सरगुजा के सीएमएचओ को फटकार लगाई.
जबरन रेफर करने पर काटें वेतन
बैठक के दौरान बड़ी संख्या में सरगुजा संभाग से मरीजों को रायपुर रेफर किए जाने की बात भी सामने आई. जिस पर सचिव आर प्रसन्ना ने अधिकारियों को सख्त लहजे में निर्देश दिया कि अनावश्यक रूप से मरीजों को रेफर ना किया जाए. उन्होंने सरगुजा सीएमएचओ और अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि जबरन रेफर करने का मतलब है कि डॉक्टर काम नहीं कर रहे हैं. मरीजों को जबरन रेफर करने वाले डॉक्टरों के वेतन में कटौती की जाएगी.