ETV Bharat / state

कोरोना गाइडलाइन के साथ खुलेंगे स्कूल: सिंहदेव - SARGUJA NEWS

कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्री टीएस सिंहदेव सरगुजा पहुंचे. उन्होंने बताया कि 15 फरवरी से कोरोना गाइडलाइन के साथ स्कूल खोले जाएंंगे. कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन होगा.

EXCLUSIVE INTERVIEW OF MINISTER TS SINGHDEO
मंत्री टीएस सिंहदेव
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 8:01 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में सीएम हाउस में कैबिनेट की बैठक हुई है. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. राज्य में हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल 15 फरवरी से खुलेंगे. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कैबिनेट की बैठक के बाद सरगुजा पहुंचे. दरिमा एयर स्ट्रिप पर उन्होंने ETV भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि 15 फरवरी से छत्तीसगढ़ में कक्षा 9वीं से 12वीं तक स्कूल और सभी कॉलेज शुरू कर दिए जायेंगे. कोविड प्रोटोकॉल के तहत स्कूलों का संचालन किया जाएगा.

'कोरोना गाइडलाइन के साथ खुलेंगे स्कूल'

मैनपाट महोत्सव में लाठी चार्ज के मामले में सिंहदेव ने कहा कि कुछ लोगों ने कार्यक्रम को और आगे बढ़ाने की मांग की थी. गाइडलाइल के तहत रात 10 बजे तक ही कार्यक्रम के संचालन की अनुमति मिली है. जब मांग नहीं मानी गई थी, तो युवकों ने उपद्रव मचाया था. वे महिलाएं और बच्चे जहां बैठे थे वहां प्रवेश कर रहे थे. तब शायद कार्रवाई हुई. सांस्कृतिक आयोजन में हुड़दंग नहीं होना चाहिए. शांति के साथ आयोजन का मजा लेना चाहिए.

छत्तीसगढ़ में 15 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, नई आबकारी नीति को मंजूरी

कैबिनेट बैठक के मुख्य फैसले

  • कैबिनेट ने राज्यपाल के भाषण का अनुमोदन किया है.
  • बस्तर में बस्तर फाइटर्स के गठन का निर्णय लिया गया. जिलों के कैडर के आधार पर भर्ती होगी.
  • छत्तीसगढ़ में आवासहीनों के लिए राजीव नगर में आवास योजना तैयार होगी.
  • नए रायपुर की बसाहट के लिए फैसला लिया गया.
  • छत्तीसगढ़ में नई आबकारी नीति को मंजूरी.

सरगुजा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में सीएम हाउस में कैबिनेट की बैठक हुई है. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. राज्य में हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल 15 फरवरी से खुलेंगे. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कैबिनेट की बैठक के बाद सरगुजा पहुंचे. दरिमा एयर स्ट्रिप पर उन्होंने ETV भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि 15 फरवरी से छत्तीसगढ़ में कक्षा 9वीं से 12वीं तक स्कूल और सभी कॉलेज शुरू कर दिए जायेंगे. कोविड प्रोटोकॉल के तहत स्कूलों का संचालन किया जाएगा.

'कोरोना गाइडलाइन के साथ खुलेंगे स्कूल'

मैनपाट महोत्सव में लाठी चार्ज के मामले में सिंहदेव ने कहा कि कुछ लोगों ने कार्यक्रम को और आगे बढ़ाने की मांग की थी. गाइडलाइल के तहत रात 10 बजे तक ही कार्यक्रम के संचालन की अनुमति मिली है. जब मांग नहीं मानी गई थी, तो युवकों ने उपद्रव मचाया था. वे महिलाएं और बच्चे जहां बैठे थे वहां प्रवेश कर रहे थे. तब शायद कार्रवाई हुई. सांस्कृतिक आयोजन में हुड़दंग नहीं होना चाहिए. शांति के साथ आयोजन का मजा लेना चाहिए.

छत्तीसगढ़ में 15 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, नई आबकारी नीति को मंजूरी

कैबिनेट बैठक के मुख्य फैसले

  • कैबिनेट ने राज्यपाल के भाषण का अनुमोदन किया है.
  • बस्तर में बस्तर फाइटर्स के गठन का निर्णय लिया गया. जिलों के कैडर के आधार पर भर्ती होगी.
  • छत्तीसगढ़ में आवासहीनों के लिए राजीव नगर में आवास योजना तैयार होगी.
  • नए रायपुर की बसाहट के लिए फैसला लिया गया.
  • छत्तीसगढ़ में नई आबकारी नीति को मंजूरी.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.