ETV Bharat / state

CBSE RESULTS: जिस स्कूल से मां ने पढ़ाई की, वहीं से पढ़कर टॉप कर गई बेटी

टॉपर गुंजन ने ETV भारत से बात करते हुए अपने सपने को साझा किया है. गुंजन आगे चलकर एक सफल इंजीनियर बनना चाहती है.

author img

By

Published : May 7, 2019, 8:29 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

गुंजन जयसवाल

सरगुजा: अंबिकापुर के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली गुंजन जायसवाल ने सीबीएसई के 10वीं की परीक्षा में 98.4 प्रतिशत अंक लाकर जिले में टॉप किया है. टॉपर गुंजन ने ETV भारत से बात करते हुए अपने सपने को साझा किया है. गुंजन आगे चलकर एक सफल इंजीनियर बनना चाहती है.

गुंजन जयसवाल से खास बात चीत

मां ने दी तालीम
गुंजन अपने माता-पिता के साथ अंबिकापुर के बौरीपारा शिकारी रोड में रहती है. गुंजन के पिता अधिवक्ता हैं. गुंजन अपनी सफलता का श्रेय मां को देते हुए बताती हैं कि उसकी मां भी उसी स्कूल से पढ़ी हैं.

गणित में विषेश रुचि
गुंजन ने बताया कि उसे बचपन से गणित में विशेष रुचि है और आगे चलकर वो इंजीनियर बनना चाहती है. गुंजन बोर्ड परीक्षा के कुछ महीने पहले गणित के लिए कोचिंग ली थी. इसके अलावा उसकी मां ने उसे गणित के अलावा बाकी विषयों में काफी मदद की है. जिसके कारण वे बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाई है.

सरगुजा: अंबिकापुर के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली गुंजन जायसवाल ने सीबीएसई के 10वीं की परीक्षा में 98.4 प्रतिशत अंक लाकर जिले में टॉप किया है. टॉपर गुंजन ने ETV भारत से बात करते हुए अपने सपने को साझा किया है. गुंजन आगे चलकर एक सफल इंजीनियर बनना चाहती है.

गुंजन जयसवाल से खास बात चीत

मां ने दी तालीम
गुंजन अपने माता-पिता के साथ अंबिकापुर के बौरीपारा शिकारी रोड में रहती है. गुंजन के पिता अधिवक्ता हैं. गुंजन अपनी सफलता का श्रेय मां को देते हुए बताती हैं कि उसकी मां भी उसी स्कूल से पढ़ी हैं.

गणित में विषेश रुचि
गुंजन ने बताया कि उसे बचपन से गणित में विशेष रुचि है और आगे चलकर वो इंजीनियर बनना चाहती है. गुंजन बोर्ड परीक्षा के कुछ महीने पहले गणित के लिए कोचिंग ली थी. इसके अलावा उसकी मां ने उसे गणित के अलावा बाकी विषयों में काफी मदद की है. जिसके कारण वे बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाई है.

Intro:सरगुजा : अम्बिकापुर के होलीक्रॉस स्कूल में पढ़ने वाली गुंजन जायसवाल ने सीबीएसई की 10 वीं क्लास की परीक्षा में 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं, और जिले में सर्वाधिक अंक पाने का कीर्तिमान भी बनाया है।

गुंजन के पिता एक अधिवक्ता हैं, और अम्बिकापुर के बौरीपारा, शिकारी रोड में निवास करते हैं, गुंजन की माँ भी होलीक्रॉस स्कूल में ही पढ़ाई की हैं, और गुंजन को बचपन से उन्ही ने तालीम दी है।


Body:गुंजन को गणित विषय मे विशेष रुचि है, इसलिए परीक्षा के समय कुछ महीने गुजन ने गणित की कोचिंग की थी वरना बाकी के हर वर्ष गुंजन स्कूल के बाद घर पर अपनी माँ से ही पढ़ती थी।

121_गुंजन जायसवाल

देश दीपक सरगुजा


Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.