सरगुजा: कोविड-19 के कहर से हर वर्ग परेशान है. संकट की इस घड़ी में सभी को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन में कई लोगों का रोजगार छिन गया, वहीं अनलॉक होने के बाद भी कईयों की रोजी-रोटी के साधन बंद हैं. इनसे प्रभावित होने वाला एक वर्ग किन्नरों का भी है.
किन्नरों की आमदनी ही लोगों में घरों में होने वाले शुभ कार्यों में बधाई गाने से होती थी, लेकिन कोरोना महामारी ने सारे आयोजनों पर ग्रहण लगा दिया है और इस ग्रहण का बुरा असर किन्नरों के जीवन पर भी पड़ा है.
पढ़ें- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज लेंगे सभी जिलाध्यक्षों की बैठक, गुरुवार को विधायकों की मीटिंग
17 किन्नरों को दी गई आर्थिक सहायता राशि
कोरोना संकट के दौरान खाद्य एवं सांस्कृतिक मंत्री अमरजीत भगत का अंबिकापुर दौरा नहीं हो पा रहा था, ऐसे में उनकी माता जी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में किन्नरों की मदद की. अपने निवास में किन्नर समूह को मंत्री अमरजीत भगत की माता जी के हाथों आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई. संकट की घड़ी में सहायता राशि मिलने से किन्नर समूह में भी उत्साह देखा गया. बता दें कि शहर की करीब 17 किन्नरों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई है.
किन्नर समाज ने मंत्री को कहा धन्यवाद
इस अवसर पर किन्नरों के समूह ने सरकार से दी गई आर्थिक सहायता की सराहना की. उन्होंने कहा कि किन्नर समाज ने मंत्री अमरजीत भगत के सामने आर्थिक सहायता की मांग की थी, जिसके बाद उन्हें 5-5 हजार की सहायता राशि दी गई.