अंबिकापुर : जिले के अम्बेडकर चौक स्थित आरबी पेट्रोल पंप में उस समय अफरा तफरी मच गई जब फ्यूल खाली कराने आए टैंकर में आग लग गई. आग बुझाने के दौरान दो पेट्रोल पंप कर्मी आग में झुलस गए. जिन्हें अम्बिकापुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है पेट्रोल पम्प में खाली करने आए टैंकर में फ्यूल खाली करने के दौरान अचानक आग लग गई. आग लगने से अफरा तफरी की स्थिति बन गई थी. लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.
आग काफी भीषण लगी थी. काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.