ETV Bharat / state

surguja crime news सरगुजा में दूध का पैसा नहीं देने पर हैवानियत, गर्भवती महिला से मारपीट, गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत - मामला सीतापुर थाना क्षेत्र

सरगुजा में दूध की रकम के विवाद में मारपीट की घटना सामने आई sitapur Pregnant woman beaten for milk money है. यहां ग्वाले ईश्वर यादव और उसके साथियों पर पर मारपीट का आरोप लगा है Fighting over milk money in Surguja. इस मारपीट और पिटाई की घटना में एक गर्भवती महिला को भी आरोपियों ने नहीं छोड़ा जिससे उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई milk money unborn child dies in surguja. पुलिस ने दो आरोपी में से एक को गिरफ्तार किया है.

surguja crime news
सरगुजा के सीतापुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 12:06 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: सरगुजा के सीतापुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है sitapur Pregnant woman beaten for milk money. यहां दूध के पैसे को लेकर हुए विवाद में गर्भवती महिला की पिटाई कर दी गई Fighting over milk money in Surguja. हमलावरों ने दूध की बकाया राशि 21 सौ रुपए नहीं देने पर विवाद शुरू किया और फिर घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया surguja crime news. हमलावरों ने डंडे से गर्भवती महिला के पेट पर वार कर दिया जिससे गर्भ में पल रहे पांच माह के शिशु की भी मौत हो गई.


पुलिस ने केस किया दर्ज: पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. मामला सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम उलकिया बरबहला पारा का है surguja crime news. यहां विजय कुमार सोनी के घर जशपुर जिले के पत्थलगांव अंतर्गत ग्राम गोर्रा पारा निवासी नारायण यादव दूध देने के लिए आता था. पांच माह पूर्व दिए दूध का विजय सोनी पर 21 सौ रुपए बकाया था.

रकम का भुगतान नहीं करने पर मारपीट: 29 दिसंबर की सुबह 8 बजे नारायण यादव का पुत्र ईश्वर यादव दूध का पैसा वसूलने के लिए आया. Fighting over milk money in Surguja इस दौरान विजय सोनी की मां चंदरू बाई ने बाहर निकलकर बताया कि अगले दिन आकर पैसा ले जाना. महिला के तत्काल पैसा देने से मना करने पर ईश्वर यादव ने विवाद और गाली गलौज शुरू कर दिया और फिर महिला की पीठ पर डंडे से वार कर भाग निकला.

ये भी पढ़ें: surguja crime news: पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा कराने का झांसा, लखनपुर में लाखों की ठगी


महिला पर दोबारा किया हमला: पुलिस के अनुसार कुछ देर बाद आरोपी ईश्वर यादव अपने पिता नारायण यादव और भाई दिनेश यादव को लेकर विजय सोनी के घर पहुंचा. तीनों आरोपियों ने घर में घुसने के साथ ही दूध के पैसों को लेकर विजय सोनी की पिटाई शुरू कर दी Pregnant woman beaten for milk money unborn child dies. घर में घुसकर की जा रही मारपीट के दौरान बीच बचाव के लिए बड़ी बहन अनीता सोनी, साली प्रिया सोनी, ससुर प्यारे भी मौके पर पहुंच गये. घर के लोगों ने जब बीच बचाव का प्रयास किया तो आरोपियों ने महिलाओं और बुजुर्ग पर भी हमला कर दिया. मारपीट के दौरान आरोपियों ने विजय की साली प्रिया सोनी की भी जमकर पिटाई की. इस दौरान एक डंडा प्रिय सोनी के पेट पर पड़ गया. आरोप है कि प्रिया सोनी गर्भवती थी और डंडे के वार के बाद उसके पेट में तेज दर्द के साथ गर्भपात हो गया और पांच माह के भ्रूण शिशु की मौत हो गई.


आरोपियों की हुई गिरफ्तारी: इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 313, 452, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है और एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी

सरगुजा: सरगुजा के सीतापुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है sitapur Pregnant woman beaten for milk money. यहां दूध के पैसे को लेकर हुए विवाद में गर्भवती महिला की पिटाई कर दी गई Fighting over milk money in Surguja. हमलावरों ने दूध की बकाया राशि 21 सौ रुपए नहीं देने पर विवाद शुरू किया और फिर घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया surguja crime news. हमलावरों ने डंडे से गर्भवती महिला के पेट पर वार कर दिया जिससे गर्भ में पल रहे पांच माह के शिशु की भी मौत हो गई.


पुलिस ने केस किया दर्ज: पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. मामला सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम उलकिया बरबहला पारा का है surguja crime news. यहां विजय कुमार सोनी के घर जशपुर जिले के पत्थलगांव अंतर्गत ग्राम गोर्रा पारा निवासी नारायण यादव दूध देने के लिए आता था. पांच माह पूर्व दिए दूध का विजय सोनी पर 21 सौ रुपए बकाया था.

रकम का भुगतान नहीं करने पर मारपीट: 29 दिसंबर की सुबह 8 बजे नारायण यादव का पुत्र ईश्वर यादव दूध का पैसा वसूलने के लिए आया. Fighting over milk money in Surguja इस दौरान विजय सोनी की मां चंदरू बाई ने बाहर निकलकर बताया कि अगले दिन आकर पैसा ले जाना. महिला के तत्काल पैसा देने से मना करने पर ईश्वर यादव ने विवाद और गाली गलौज शुरू कर दिया और फिर महिला की पीठ पर डंडे से वार कर भाग निकला.

ये भी पढ़ें: surguja crime news: पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा कराने का झांसा, लखनपुर में लाखों की ठगी


महिला पर दोबारा किया हमला: पुलिस के अनुसार कुछ देर बाद आरोपी ईश्वर यादव अपने पिता नारायण यादव और भाई दिनेश यादव को लेकर विजय सोनी के घर पहुंचा. तीनों आरोपियों ने घर में घुसने के साथ ही दूध के पैसों को लेकर विजय सोनी की पिटाई शुरू कर दी Pregnant woman beaten for milk money unborn child dies. घर में घुसकर की जा रही मारपीट के दौरान बीच बचाव के लिए बड़ी बहन अनीता सोनी, साली प्रिया सोनी, ससुर प्यारे भी मौके पर पहुंच गये. घर के लोगों ने जब बीच बचाव का प्रयास किया तो आरोपियों ने महिलाओं और बुजुर्ग पर भी हमला कर दिया. मारपीट के दौरान आरोपियों ने विजय की साली प्रिया सोनी की भी जमकर पिटाई की. इस दौरान एक डंडा प्रिय सोनी के पेट पर पड़ गया. आरोप है कि प्रिया सोनी गर्भवती थी और डंडे के वार के बाद उसके पेट में तेज दर्द के साथ गर्भपात हो गया और पांच माह के भ्रूण शिशु की मौत हो गई.


आरोपियों की हुई गिरफ्तारी: इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 313, 452, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है और एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.