सरगुजा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दो चरणों की चुनाव प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. दूसरे चरण के मतगणना के नतीजे आते ही क्षेत्र में जीत का जश्न शुरू हो गया, तो वहीं इस चुनाव में जिन प्रत्याशियों को हार मिली है वह समीक्षा में व्यस्त हो गए. इस बीच प्रत्याशी के आत्महत्या करने के प्रयास से इलाके में सनसनी फैल गई. महिला जनपद सदस्य ने चुनाव में मिली हार के बाद जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिसे गंभीर हालत में स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उनका उपचार जारी है.
पूर्व जनपद अध्यक्ष इस बार फिर से जनपद सदस्य के लिए चुनाव मैदान में थी, लेकिन चुनाव में नतीजे उनके पक्ष में नहीं आए. इससे हताश पूर्व जनपद अध्यक्ष ने आत्महत्या का प्रयास किया. दूसरे चरण के मतदान में उन्हें 250 मतों से हार का सामना करना पड़ा. जनपद सदस्य का उपचार कर रहे डॉक्टर एसएन पैंकरा ने बताया कि पूर्व जनपद अध्यक्ष ने जहर खाया है, फिलहाल उनका उपचार जारी है वो अभी खतरे से बाहर है.