सरगुजा: इलाज के लिए दिल्ली गया परिवार लॉकडाउन के दौरान अंबिकापुर वापस आ गया. यह बात प्रशासन से छिपाने पर पूरे परिवार को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. प्रशासन की ओर से परिवार का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद इस परिवार का नया प्रोटोकॉल बनाया जाएगा.
अंबिकापुर के सत्तीपारा में रहने वाला एक परिवार लॉकडाउन से पहले इलाज के लिए दिल्ली गया हुआ था. वहीं इलाज के लिए एडमिट पति की देखभाल पर रही पत्नी कोरोना ग्रस्त हो गई. फिर इलाज कर उसे ठीक कर दिया गया, लेकिन लॉकडाउन के दौरान वे वापस अंबिकापुर आ गए.
परिवार ने किया एडवायजरी का उल्लंघन
पूरे परिवार ने एडवायजरी का उल्लंघन कर प्रशासन को इसकी सूचना नहीं दी, न ही सोशल डिस्टेंस मेंटेन किया. इसके साथ ही परिवार ने कोरोना पॉजिटिव वाली बात भी लोगों से छिपाकर रखी. मोहल्लेवालों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी. जिसके बाद प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरे परिवार का आरटीपीसीआर सैंपल लेकर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर दिया.