सरगुजा: मिलावटी शराब बेचने का खुलासा होने के बाद अब आबकारी विभाग भी हरकत में आ गया है. जिला आबकारी अधिकारी ने शराब की महंगी बोतलों में पानी मिलाकर बेचने के मामले में 3 कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी है. इसके साथ ही भविष्य में इस तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए अब शराब दुकानों में गार्ड तैनात करने का फैसला लिया है.
दरअसल 27 सितंबर को एसपी के निर्देश पर विशेष पुलिस टीम ने शहर के गांधीनगर थाना अंतर्गत सुभाषनगर शासकीय शराब दुकान के पास स्थित एक मकान में दबिश दी थी. इस छापेमार कार्रवाई के दौरान शासकीय शराब दुकान का सेल्समैन और एक अन्य युवक महंगी और ब्रांडेड शराब की बोतलों में पानी मिलाकर पैक करते पाए गए थे.
आबकारी विभाग ने की कार्रवाई
मिलावटी शराब के मामले में पुलिस ने सेल्समैन अभिषेक सिंह और मकान मालिक गौतम मंडल को गिरफ्तार किया था. इस दौरान पुलिस की टीम ने मौके से प्लास्टिक की बोतलों में 21 लीटर शराब, 14 अंग्रेजी शराब की बोतलें, 4 स्कैनर, 1 चाडी और एक बोरे में विभिन्न कंपनियों की खाली बोतलें जब्त की थी. पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान और भी लोगों के इस कारोबार में लिप्त होने की जानकारी सामने आई थी. इस मामले का खुलासा होने के बाद आबकारी विभाग ने भी अपनी जांच शुरू की थी.
नजर रखने तैनात रहेंगे गार्ड
शहर के गंगापुर, सुभाषनगर और गाड़ा घाट स्थित अंग्रेजी शराब दुकानों के साथ अन्य देसी और विदेशी शराब दुकानों में भी भारी पैमाने पर गड़बड़ियां सामने आई है. इन क्षेत्रों की दुकानों में ओवर रेटिंग का कारोबार कई सालों से चल रहा है, जिससे विवाद की स्थिति निर्मित होती रहती है. ऐसे में जिला आबकारी अधिकारी ने अब सभी शराब दुकानों में सुबह 8 से रात के 9 बजे तक 2-2 गार्ड की तैनाती के निर्देश दिए है. ये गार्ड शराब दुकानों की व्यवस्था देखने के साथ ही सेल्समैन पर नजर रखने का भी काम करेंगे.
जब्त किया गया अवैध महुआ शराब
वहीं गुरुवार को आबकारी विभाग ने मुखबिर से सूचना मिलने के बाद शहर में छापेमारी कर लंबे समय से अवैध रूप से महुआ शराब बेच रहे लोगों को गिरफ्तार किया है. आबकारी विभाग की टीम ने शहर के नमनाकला शनिमंदिर के पास से छापेमारी करते हुए दिलु चौहान से 7 लीटर और चंद्रिका उरांव के पास से 42 लीटर शराब जब्त किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पढ़ें: सरगुजा: सरकारी दुकान के बगल में चल रहा था मिलावटी शराब का गोरखधंधा, 2 आरोपी गिरफ्तार
जांच के बाद जिला आबकारी अधिकारी ने शासकीय शराब दुकान से मिलावटी शराब बेचने के आरोप में तीन कर्मचारियों को दोषी मानते हुए उनकी सेवा खत्म करते हुए निलंबित कर दिया है. बहरहाल तीन कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई कर आबकारी विभाग ने मामला तो शांत कर दिया है, लेकिन शराब दुकानों में होने वाली गड़बड़ियां रुक पाती है या नहीं यह आने वाला समय ही बताएगा.