अंबिकापुर: सड़क हादसे में रोजगार गारंटी सहायिका की मौत का मामला सामने आया है. हादसे में सहायिका के पति और बच्चे को भी चोटें आई है. हालांकि अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के बाद सहायिका के पति और बच्चे को घर भेज दिया गया है.
बताया जा रहा है कि, रोजगार गारंटी सहायिका के पद पर कार्यरत संध्या महंत बाइक से अपने पति के साथ अंबिकापुर से उदयपुर जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में एक ट्रेलर से उसकी बाइक की टक्कर हो गई. हादसे में संध्या महंत की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में बाइक चला रहा पति और बच्चा भी घायल हो गया.
जिसे 112 की मदद से मौके पर मौजूद लोगों ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया. वहीं पुलिस संध्या के शव का पोस्टमार्टम करा आगे की कार्रवाई में जुट गई है.