सरगुजा : जिले में हाथियों का उत्पात जारी है. यहां के मैनपाट इलाके के बरीमा गांव में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. यही नहीं करीब 14 हाथियों के गौतमी दल ने अनाज की तलाश में जमकर कहर बरपाया. वहीं आलू की खेती को भी नुकसान पहुंचाया है.
पढ़ें: महिला ने नदी किनारे दिया बच्चे को जन्म, हुआ था कुछ ऐसा
गौतमी दल ने घरों को किया तहस-नहस
वन विभाग का अमला गौतमी हाथियों को खदेड़ने में जुटा हुआ है. गौतमी हाथियों का दल मैनपाट के बरीमा में आकर उत्पात मचा रहा है. कई ग्रामीणों के घरों को ध्वस्त कर रहा है, जिससे ग्रामीण दहशत में है. वन विभाग की तरफ से हाथी के गले में कॉलर आईडी भी लगाई गई है. इसके बावजूद हाथियों का लोकेशन नहीं मिल पा रहा है.
हाथियों के दल ने 3 घरों को तहस-नहस कर दिया है. वहीं मैनपाट वन परिक्षेत्राधिकारी के कार्यभार को संभाल रहे चौबे से भी ETV Bharat ने बात करनी चाही, लेकिन उनके द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया गया.