सरगुजा: छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में एक बुजुर्ग किसान पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. मधुमक्खियों के हमले से 60 साल के किसान शनि मझवार नामक किसान की दर्दनाक मौत हो गई.
दरअसल मृतक शनि मझवार हर रोज की तरह अपनी झोपड़ी से निकलकर मछली पॉइंट के पास टहल रहा था. तभी मधुमक्खियों के दल ने उस पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.
मधुमक्खियों के हमले से किसान की मौत
घटनास्थल मछली पॉइंट में लोगों की सूचना पर मैनपाट के कमलेश्वरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और शव का पंचनामा किया. कमलेश्वरपुर पुलिस को मृतक किसान के शरीर पर मधुमक्खियों के हमले के कई डंक मिले. शव पंचनामा के बाद कमलेश्वरपुर पुलिस ने मृतक शनि मझवार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की जांच शुरू कर दी है.
मैनपाट में हाथियों के दल ने मचाया उत्पात
मधुमक्खियों का रहता है डर
छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाला मैनपाट जितना सुरक्षित है उतना खतरनाक भी है. एक तरफ जहां मैनपाट में हाथियों का आतंक आये दिन देखने को मिलता है तो वहीं दूसरी तरफ मधुमक्खियों के हमलें से भी लोग यहां डरे-सहमे रहते हैं.