सरगुजा: कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है. इसके साथ ही मौतों का सिलसिला भी जारी है. हर दिन जिले में कोरोना के आंकड़ें नया रिकॉर्ड बना रहे है. शनिवार को भी जिले में कोरोना से एक मरीज की मौत होने के साथ ही 83 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक सीतापुर की 90 साल के बुजुर्ग को बीपी व सांस में तकलीफ के कारण मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. जहां 27 मार्च को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कोविड ICU में भर्ती कर उपचार किया जा रहा था. इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. इसके साथ ही आज जिलेभर में 83 संक्रमित मिले है. इनमें शहरी क्षेत्र में 54, बतौली में 11, लखनपुर में 2, लुंड्रा में 3, मैनपाट में 4 व सीतापुर में 9 कोरोना संक्रमित शामिल है.
3162 नए कोरोना मरीजों के साथ आंकड़ा 17 हजार पार
छत्तीसगढ़ में कोरोना
छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. स्थिति रोज बिगड़ रही है. शुक्रवार को कुल 2 हजार 665 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. वहीं शनिवार को प्रदेश में 3 हजार 162 मरीज मिले हैं. दुर्ग में स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. दुर्ग में शनिवार को 1128 नए मरीज मिले. यहां 3 लोगों ने दम तोड़ दिया. रायपुर में 796 कोरोना मरीज मिले हैं. शनिवार को प्रदेश में कुल 11 कोरोना मरीज जिंदगी की जंग हार गए.
27 मार्च के आंकड़े
नए एक्टिव केस 3 हजार 162
अस्पताल से डिस्चार्ज 71
होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज 440
कुल डिस्चार्ज 511
मौत 11
कुल एक्टिव केस 17836
दुर्ग में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड
दुर्ग में सबसे ज्यादा मरीज मिले
शनिवार को भी दुर्ग में 1 हजार 128 नए कोरोना मरीज मिले हैं. 3 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. यहां कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6679 हो गई है. दुर्ग में अबतक 35 हजार 810 कोरोना मरीज मिल चुके हैं.
दूसरे नंबर पर रायपुर
राजधानी रायपुर में भी शनिवार को 796 मरीज मिले हैं. रायपुर में फिलहाल 4858 एक्टिव कोरोना मरीज है. रायपुर में अबतक 62 हजार 840 लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं.
ये जिले बने नए हॉटस्पॉट
- राजनांदगांव, बिलासपुर, बेमेतरा, सरगुजा में भी कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
- राजनांदगांव में शनिवार को 222 कोरोना मरीज मिले हैं. यहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 893 हो गई है.
- बिलासपुर जिले में 137 एक्टिव केस मिले. यहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 857 हो गई है.
- बेमेतरा में शुक्रवार को 124 नए मरीज मिले हैं. यहां कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 585 हो गई है.
- सरगुजा में शुक्रवार को 83 नए मरीज मिले हैं. यहां एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 518 हो गई है.