अंबिकापुर: केंद्र सरकार नया मोटर व्हीकल एक्ट संशोधन कर लाने वाली है. नए नियम पुराने के मुकाबले काफी सख्त होने जा रहे हैं. नए नियमों के तहत अब सजा के कड़े प्रावधान और जुर्माने की राशि भी बढ़ाई जाएगी. नए नियमों के विरोध में सरगुजा ड्राइवर एसोसिएशन ने बसों का परिचालन बंद कर दिया है. यात्री बसों के पहिए थमने से अंबिकापुर के अंतर्राज्यीय बस अड्डे पर सन्नाटा पसर गया है. जिन मुसाफिरों को बसों के बंद होने की जानकारी नहीं थी वो घर जाने के लिए भटकते नजर आए.
बस ड्राइवरों ने दी चेतावनी: बस मालिकों के संगठनों ने केंद्र सरकार को चुनौती दी है. बस मालिकों और ड्राइवरों का कहना है कि नियमों में ढील दी जाए. नियमों को पहले कि तरह अगर नहीं किया गया तो वो सड़कों पर गाड़ियां नहीं उतारेंगे. बस मालिकों ने बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है. यात्री बसों के बंद होने से छोटे मोटे दुकानदारों की रोजी रोटी पर भी असर पड़ा है. अंबिकापुर बस स्टैंड में 100 से ज्यादा दुकानें है जिनकी रोज की दुकानदारी से रोजी रोटी चलती है.
क्या है नया मोटर व्हीकल एक्ट: नए मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक अब अगर ड्राइवर से हादसा होता है तो 12 साल की सजा ड्राइवर को मिलेगी. 12 साल की सजा के साथ साथ गाड़ी चलाने वाले पर 7 लाख का जुर्माना भी लगेगा जो उसी से वसूला भी जाएगा. बस मालिकों और ड्राइवरों की शिकायत है कि नए नियमों के आने से उनका कारोबार पूरी तरह से चौपट हो जाएगा. अगर हादसा होता है तो 12 साल की सजा से उसका पूरा परिवार बर्बाद हो जाएगा. 7 लाख का जुर्माना भरने के बाद परिवार की पूंजी भी खत्म हो जाएगी, ऐसा होने से बेहतर है कि आदमी इस कारोबार को ही छोड़ दे.