ETV Bharat / state

अब कंट्रोल रूम से डॉक्टर रखेंगे कोरोना मरीजों पर नजर, टेलीकॉलिंग से करेंगे मरीज की मदद

जिले में 24 घंटे चालू रहने वाला एक कोविड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. कंट्रोल रुम के जरिए कोरोना लक्षण वाले मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श मिल पाएगा. साथ ही ये कंट्रोल रुम कोरोना मरीजों के लिए संजीवनी साबित होगा.

Covid control room
कोविड कंट्रोल रूम
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 4:53 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप की वजह से छत्तीसगढ़ में अब सरकार ने होम आइसोलेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. होम आइसोलेशन लक्षण रहित कोरोना संक्रमित लोगों को दिया जा रहा है. लेकिन होम आइसोलेशन में लगातार मरीजों की मॉनिटरिंग, उन्हें चिकित्सकीय और नर्सिंग सलाह की जरूरत होती है. होम आइसोलेशन में लोगों को परेशानी न हो इसलिए जिले में अब 24 घंटे चालू रहने वाला एक कोविड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.

कोविड कंट्रोल रूम की शुरुआत

कोविड कंट्रोल रूम में अनुभवी डॉक्टर्स मौजूद रहेंगे. कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ शैलेन्द्र गुप्ता इसकी सतत निगरानी करेंगे. यहां पर मेडिकल स्टाफ होम आइसोलेशन या दवाइयों के डोज सहित सारी जानकारी मरीजों को उपलब्ध कराएगा. टेलीकॉलिंग के जरिए भी लोग आइसोलेशन में रहकर भी चिकित्सकीय परामर्श ले सकेंगे. इसके लिए कंट्रोल रूम में अलग से नए एंड्राइड मोबाइल भी स्वास्थ्य विभाग ने उपलब्ध कराए हैं. बुधवार को मेयर डॉ अजय तिर्की ने इस कंट्रोल रूम का शुभारंभ भी कर दिया है.

स्मार्ट कार्ड और आयुष्मान भारत योजना में हो कोरोना का इलाज, 'पीएम को भी पत्र लिखें विष्णुदेव'

संजीवनी का काम करेगा कंट्रोल रूम

स्वास्थ्य विभाग का ये प्रयास निश्चित ही कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए संजीवनी का काम करेगा. क्योंकि ऐसे समय में लोग होम आइसोलेशन में जा तो रहे हैं, लेकिन उनके सामने जो सबसे बड़े असमंजस की स्थिति बनती है वो चिकित्सकीय परामर्श की होती है. क्योंकि कौन से मरीज को कौन सी दवाइयां कब खानी है, ये आम इंसान के समझ से परे होता है. लिहाजा अब कोरोना मरीजो की अस्पताल में शिफ्टिंग, कोविड केयर सेंटर, आइसोलेशन सेंटर में शिफ्टिंग सहित होम आइसोलेशन की पूरी प्रक्रिया पर इस कंट्रोल रूम से 24 घंटे कमांड रखने की कावायद स्वास्थ्य विभाग शुरू कर चुका है.

सरगुजा: कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप की वजह से छत्तीसगढ़ में अब सरकार ने होम आइसोलेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. होम आइसोलेशन लक्षण रहित कोरोना संक्रमित लोगों को दिया जा रहा है. लेकिन होम आइसोलेशन में लगातार मरीजों की मॉनिटरिंग, उन्हें चिकित्सकीय और नर्सिंग सलाह की जरूरत होती है. होम आइसोलेशन में लोगों को परेशानी न हो इसलिए जिले में अब 24 घंटे चालू रहने वाला एक कोविड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.

कोविड कंट्रोल रूम की शुरुआत

कोविड कंट्रोल रूम में अनुभवी डॉक्टर्स मौजूद रहेंगे. कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ शैलेन्द्र गुप्ता इसकी सतत निगरानी करेंगे. यहां पर मेडिकल स्टाफ होम आइसोलेशन या दवाइयों के डोज सहित सारी जानकारी मरीजों को उपलब्ध कराएगा. टेलीकॉलिंग के जरिए भी लोग आइसोलेशन में रहकर भी चिकित्सकीय परामर्श ले सकेंगे. इसके लिए कंट्रोल रूम में अलग से नए एंड्राइड मोबाइल भी स्वास्थ्य विभाग ने उपलब्ध कराए हैं. बुधवार को मेयर डॉ अजय तिर्की ने इस कंट्रोल रूम का शुभारंभ भी कर दिया है.

स्मार्ट कार्ड और आयुष्मान भारत योजना में हो कोरोना का इलाज, 'पीएम को भी पत्र लिखें विष्णुदेव'

संजीवनी का काम करेगा कंट्रोल रूम

स्वास्थ्य विभाग का ये प्रयास निश्चित ही कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए संजीवनी का काम करेगा. क्योंकि ऐसे समय में लोग होम आइसोलेशन में जा तो रहे हैं, लेकिन उनके सामने जो सबसे बड़े असमंजस की स्थिति बनती है वो चिकित्सकीय परामर्श की होती है. क्योंकि कौन से मरीज को कौन सी दवाइयां कब खानी है, ये आम इंसान के समझ से परे होता है. लिहाजा अब कोरोना मरीजो की अस्पताल में शिफ्टिंग, कोविड केयर सेंटर, आइसोलेशन सेंटर में शिफ्टिंग सहित होम आइसोलेशन की पूरी प्रक्रिया पर इस कंट्रोल रूम से 24 घंटे कमांड रखने की कावायद स्वास्थ्य विभाग शुरू कर चुका है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.