अंबिकापुर: सरगुजा संभाग के लिए एक राहत भरी खबर है. रविवार की शाम कोरिया जिले का पॉजिटिव 1 युवक कोरोना से जंग जीतकर अपने घर लौट आया है. अंबिकापुर स्वास्थ्य विभाग ने कोरिया जिले के CHMO को इसकी सूचना दी है.
कोरिया के चिरमिरी के हल्दीबाड़ी का निवासी 28 साल के एक युवक की 15 मई को कोरोना पॉजिटिव के रूप में पुष्टि की गई थी. युवक अपने परिजन के साथ उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से सप्ताहभर पहले अपने घर लौटा था. अंबिकापुर कोविड अस्पताल से ठीक होकर लौटने वाला पहला मरीज है. मरीज के वार्ड से बाहर आने पर स्वास्थ विभाग की टीम ने तालियों के साथ मरीज का स्वागत किया.
पढ़ें- सरगुजा में मिले 3 नए कोरोना पॉजिटिव, अब जिले में कुल 6 केस
फिर बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या
अंबिकापुर में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है. जिला कलेक्टर ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है. कोविड पॉजिटिव आने वाले मरीजों में एक महिला है जो पहले से ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में थी, जबकि दूसरा 17 वर्षीय युवक है और तीसरा 23 वर्षीय युवक है. दोनों युवक मोमिनपुर कंटेनमेंट जोन के रहने वाले हैं.
मोमिनपुरा बना कंटेनमेंट जोन
बता दें, अम्बिकापुर में मोमिनपुरा जिलानी पेंटर गली और बिशुनपुर में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जबकि मैनपाट क्वॉरेंटाइन सेंटर के एक मजदूर की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं अब बताया जा रहा है कि शहर में एक बार फिर से 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं और इनमें एक महिला शामिल हैं. बताया जा रहा है कि यह महिला सासाराम से आई थी और गांगपुर क्वॉरेंटाइन सेंटर में थी. जबकि दूसरा 17 वर्षीय युवक है जो मोमिनपुरा अयान मार्ग का रहने वाला है. वहीं 23 वर्षीय युवक भी इसी क्षेत्र का निवासी है. शहर का पहला केस भी मोमिनपुरा से था. इसलिए एक सप्ताह से मोमिनपुरा कंटेनमेंट जोन बना हुआ है. इस रिपोर्ट के आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और दोनों मरीजों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है.