अंबिकापुर: अंबिकापुर में कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन शुरू हो गया है. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वल से की गई. कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम मौजूद हैं. उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव समेत संभाग से आये सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद हैं.
कांग्रेस के नेता सम्मेलन को करेंगे संबोधित: गांधीवादी नेता सुरेन्द्र शर्मा के अभिभाषण से सम्मेलन की शुरुआत के बाद मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार विनोद वर्मा, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, प्रदेश सहप्रभारी चंदन यादव और विजय जांगिड़ कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करेंगे.
सम्मेलन में प्रोटोकॉल भूले कांग्रेसी: कांग्रेस के सम्मेलन में वीआईपी के पहुंचते ही मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत करने कार्यकर्ताओं में होड़ मच गई. लेकिन सीएम और स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत कर रहे कांग्रेस नेता प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी का प्रोटोकॉल भूल गए. सम्मेलन स्थल के लिए सीएम भूपेश और स्वास्थ्य मंत्री आगे निकल गए, जबकि पीछे पीछे ज्योत्सना महंत के साथ कुमारी शैलजा समारोह स्थल पर पहुंचीं. वहीं मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के बाद प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा का स्वागत किया गया.
कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन दोपहर 3ः30 बजे तक चलेगा. कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन में करीब 800 से ज्यादा प्रतिनिधि मैजूद हैं. इसमें संभाग के पांचों जिलों के अध्यक्ष, प्रभारी, कार्यकारिणी, पंचायत एवं नगरीय निकाय के प्रमुख शामिल हैं. संभाग के सभी विधायक, निगम मंडल के अध्यक्ष भी शामिल हैं.