अंबिकापुर: संभागायुक्त जेनेविवा किंडो सोमवार को शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबिकापुर पहुंची. इस बीच जेनेविवा किंडो ने राजपत्रित अधिकारियों और अराजपत्रित कर्मचारियों की विभागीय परीक्षा का निरीक्षण किया.
![Commissioner Geneviva Kindo oversaw departmental examination in ambikapur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-sur-cmisnardora-avb-cgc10095_01022021232705_0102f_1612202225_709.jpg)
पढ़ें: कोरिया दौरे पर सरगुजा कमिश्नर जेनेविवा किंडो, राम वन गमन मार्ग का लिया जायजा
आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान अधिकरियों से पूछताछ की. परीक्षा में उपस्थित और अनुपस्थित परीक्षार्थियों की जानकारी ली. उन्होंने सुचारू रूप से विभागीय परीक्षा संचालन के लिए नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए. कमिश्नर किंडो ने परीक्षा के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए परीक्षा प्रभारी को जरूरी निर्देश दिए.
![Commissioner Geneviva Kindo oversaw departmental examination in ambikapur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-sur-cmisnardora-avb-cgc10095_01022021232705_0102f_1612202225_50.jpg)
पढ़ें: सुन्न बटे सन्नाटा रहा केंद्र का बजट, सब बेचने में तुली सरकार: CM बघेल
इस बीच अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद
25 जनवरी से राजपत्रित पदाधिकारियों की प्रथम अर्द्धवार्षिक विभागीय परीक्षा 2021 की परीक्षा प्रारम्भ हुई. विभागीय परीक्षा के लिए शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. परीक्षा का सोमवार को अंतिम दिन था. इस दौरान उपायुक्त संतन देवी जांगड़े, उपायुक्त विकास महावीर राम सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.