सरगुजा: पड़ोसी जिले में लगातार बढ़ते कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए जिले की सीमा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सरगुजा जिले से बाहर जाने वाली सभी सीमाओं पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के साथ ही सुरक्षा और कड़ी की गई है. इसका जायजा लेने के लिए जिला कलेक्टर, एसपी और प्रशासनिक अधिकारी गुमगा बार्डर पहुंचे. इसके बाद सभी ने फत्तेपुर बार्डर का निरीक्षण किया.
ये दोनों ही क्षेत्र कोरबा सीमा से लगे हुए हैं. कटघोरा में मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर कोरबा जिले के आस-पास के सभी जिले और पूरा प्रदेश अलर्ट पर है. सभी जिला कलेक्टर लगातार अपने क्षेत्र की सीमाओं का औचक निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं. बता दें कि कटघोरा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 23 हो गई है. पूरे कोरबा जिले से अब तक 25 पॉजिटिव मरीज पाए गए है. जिसमें से 2 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.