ETV Bharat / state

बिजली कटौती से लेकर मेडिकल कॉलेज तक क्या बोले बघेल, यहां देखें

मुख्यमंत्री ने अपने दौरे के दौरान सोमवार को 2 एसई और 7 डीई को निलंबित करने के निर्देश दिए थे. बघेल ने संभाग से बिजली विभाग की समस्याएं मिलने पर ये कार्रवाई की है. प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री ने सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक के फैसलों के बारे में जानकारी दी है.

सीएम भूपेश बघेल
author img

By

Published : Jun 4, 2019, 1:38 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सरगुजा संभाग में उद्योगों की संभावनाएं हैं. प्रदेश में लगातार हो रही बिजली कटौती पर भी सीएम ने प्रतिक्रिया दी है. सीएम ने कहा कि प्रदेश में बिजली की कोई कमी नहीं है फिर भी अघोषित कटौती की गई जो गलत है, इसी कारण जिम्मेदारों पर कार्रवाई की गई है.

सीएम भूपेश बघेल की प्रेस कॉन्फ्रेस

मुख्यमंत्री ने अपने दौरे के दौरान सोमवार को 2 एसई और 7 डीई को निलंबित करने के निर्देश दिए थे. बघेल ने संभाग से बिजली विभाग की समस्याएं मिलने पर ये कार्रवाई की है. प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री ने सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक के फैसलों के बारे में जानकारी दी है.

मुख्यमंत्री की बड़ी बातें-

  • मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में उद्योगों को लेकर संभावनाएं हैं जिसके क्षेत्र में सरकार काम करेगी.
  • किसानों को लेकर कोई भी परेशानी सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी, यही कारण है कि जब सरकार तक किसानों से पैसे लेने की शिकायत मिली तो कोऑपरेटिव बैंक के सीईओ और बैंक मैनेजर को निलंबित किया गया है.
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह भी बात कही कि प्रदेश में बिजली का कोई संकट नहीं इसके बाद भी क्षेत्र के विधायकों और जनप्रतिनिधियों से अघोषित बिजली कटौती की शिकायत गंभीर है, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग के 9 अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है.
  • लोकसभा चुनाव में मिली हार को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह अप्रत्याशित परिणाम था और इसे लेकर कांग्रेस समीक्षा कर रही है, भाजपा ने ऐसा कोई काम नहीं किया था कि उसे मत मिलते लेकिन फिर भी उन्हें मत मिला है हम उसका सम्मान करते हैं.
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि मेडिकल कॉलेज को मान्यता न मिलना चौंकाने वाली बात है क्योंकि एमसीआई ने जिन बिंदुओं पर आपत्ति जताई थी उन्हें दूर किया जा रहा है. ऐसे में मान्यता को लेकर संबंधित विभाग के मंत्री से मुलाकात कर इस ओर सार्थक प्रयास किए जाएंगे.
  • सत्ता में आने से पहले अडानी का विरोध और अब कार्रवाई न होने के सवाल पर सीएम ने कहा की अभी तो आचार संहिता खत्म हुई है, अब कानून के तहत कार्रवाई होगी.
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल कालेज की मान्यता के लिए संबंधित मंत्री से बात करेंगे. जितनी आपत्ति बताई गई उसे दुरुस्त किया गया लेकिन उसके बाद भी मान्यता न मिलना चौंकाने वाला है.

सरगुजा: दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सरगुजा संभाग में उद्योगों की संभावनाएं हैं. प्रदेश में लगातार हो रही बिजली कटौती पर भी सीएम ने प्रतिक्रिया दी है. सीएम ने कहा कि प्रदेश में बिजली की कोई कमी नहीं है फिर भी अघोषित कटौती की गई जो गलत है, इसी कारण जिम्मेदारों पर कार्रवाई की गई है.

सीएम भूपेश बघेल की प्रेस कॉन्फ्रेस

मुख्यमंत्री ने अपने दौरे के दौरान सोमवार को 2 एसई और 7 डीई को निलंबित करने के निर्देश दिए थे. बघेल ने संभाग से बिजली विभाग की समस्याएं मिलने पर ये कार्रवाई की है. प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री ने सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक के फैसलों के बारे में जानकारी दी है.

मुख्यमंत्री की बड़ी बातें-

  • मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में उद्योगों को लेकर संभावनाएं हैं जिसके क्षेत्र में सरकार काम करेगी.
  • किसानों को लेकर कोई भी परेशानी सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी, यही कारण है कि जब सरकार तक किसानों से पैसे लेने की शिकायत मिली तो कोऑपरेटिव बैंक के सीईओ और बैंक मैनेजर को निलंबित किया गया है.
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह भी बात कही कि प्रदेश में बिजली का कोई संकट नहीं इसके बाद भी क्षेत्र के विधायकों और जनप्रतिनिधियों से अघोषित बिजली कटौती की शिकायत गंभीर है, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग के 9 अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है.
  • लोकसभा चुनाव में मिली हार को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह अप्रत्याशित परिणाम था और इसे लेकर कांग्रेस समीक्षा कर रही है, भाजपा ने ऐसा कोई काम नहीं किया था कि उसे मत मिलते लेकिन फिर भी उन्हें मत मिला है हम उसका सम्मान करते हैं.
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि मेडिकल कॉलेज को मान्यता न मिलना चौंकाने वाली बात है क्योंकि एमसीआई ने जिन बिंदुओं पर आपत्ति जताई थी उन्हें दूर किया जा रहा है. ऐसे में मान्यता को लेकर संबंधित विभाग के मंत्री से मुलाकात कर इस ओर सार्थक प्रयास किए जाएंगे.
  • सत्ता में आने से पहले अडानी का विरोध और अब कार्रवाई न होने के सवाल पर सीएम ने कहा की अभी तो आचार संहिता खत्म हुई है, अब कानून के तहत कार्रवाई होगी.
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल कालेज की मान्यता के लिए संबंधित मंत्री से बात करेंगे. जितनी आपत्ति बताई गई उसे दुरुस्त किया गया लेकिन उसके बाद भी मान्यता न मिलना चौंकाने वाला है.
Intro:सरगुजा संभाग के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुबह सबसे पहले मां महामाया मंदिर गये मंदिर में दर्शन के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक में बहुत से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं, जिससे क्षेत्र का विकास और क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में उद्योगों को लेकर संभावनाएं हैं जिसके क्षेत्र में सरकार काम करेगी, किसानों को लेकर कोई भी परेशानी सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी, यही कारण है कि जब सरकार तक किसानों से पैसे लेने की शिकायत मिली तो कोऑपरेटिव बैंक के सीईओ और बैंक मैनेजर को निलंबित किया गया है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह भी बात कही थी प्रदेश में बिजली का कोई संकट नहीं इसके बाद भी क्षेत्र के विधायकों और जनप्रतिनिधियों से अघोषित बिजली कटौती की शिकायत गंभीर है जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग के 9 अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।

लोकसभा चुनाव में मिली हार को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह अप्रत्याशित परिणाम था और इसे लेकर कॉन्ग्रेस समीक्षा कर रही है, भाजपा ने ऐसा कोई काम नही किया था की उसे मत मिलते लेकिन फिर भी उन्हें मत मिला है हम उसका सम्मान करते हैं।


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि मेडिकल कॉलेज को मान्यता ना मिलना चौंकाने वाली बात है क्योंकि एमसीआई ने जिन बिंदुओं पर आपत्ति जताई थी उन्हें दूर किया जा रहा है ऐसे में मान्यता को लेकर संबंधित विभाग के मंत्री से मुलाकात कर इस ओर सार्थक प्रयास किये जायेंगे।

सत्ता में आने से पहले अडानी का विरोध और अब कार्रवाई ना होने के सवाल पर सीएम ने कहा की अभी तो आचार संहिता खत्म हुई है, विधि संवत कार्रवाई होगी।

बहरहाल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसके बाद बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ के लिए निकल गए दरअसल, आज चार जिलों में जनचौपाल लगाने के साथ ही गोठानों का निरीक्षण कर क्षेत्र की लोगो की समस्याएं और सुझाव सुनेंगे जिसमे पंचायत मंन्त्री टीएस सिंह देव उनके साथ रहेंगे।Body:देश दीपक सरगुजाConclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.