ETV Bharat / state

सीएम बघेल 12 फरवरी को करेंगे मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 12 फरवरी को मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ करेंगे. कलेक्टर संजीव कुमार झा ने यह जानकारी दी है.

CM Baghel will inaugurate Mainpat Festival
मैनपाट महोत्सव की तैयारी
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 10:23 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: कलेक्टर संजीव कुमार झा ने मैनपाट महोत्सव की तैयारी और महत्वपूर्ण विभागीय योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 12 फरवरी को करेंगे. उन्होंने मैनपाट महोत्सव से संबंधित सभी तैयारी समय पर पूरे करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

कलेक्टर ने मैनपाट महोत्सव के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत सामूहिक विवाह का कार्यक्रम होना है. कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने के लिए वर एवं वधू के परिवारिक सदस्यों में केवल माता-पिता को ही विवाह मण्डप में साथ रहने को कहा गया है.

दंतेवाड़ा में नक्सलियों के 3 सहयोगी गिरफ्तार

कलेक्टर ने जिले में मनरेगा के कामों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन में प्रगति लाते हुए मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराएं. उन्होंने मैनपाट जनपद में मनरेगा के तहत रोजगार गारण्टी में कमजोर प्रदर्शन पर नाराजगी जाहिर की. कलेक्टर ने बताया कि वन अधिकार मान्यता अधिनियम के तहत निरस्त दावों के परीक्षण और पात्र हितग्राहियों को पट्टा देने के लिए बड़ादमाली में 15 से 17 फरवरी तक शिविर का आयोजन किया जाएगा.

वेटनरी सर्विस क्लीनिक की होगी शुरूआत

पशुओं के लिए 14 आदर्श गौठानों में वेटनरी सर्विस क्लिनिक की शुरूआत करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इन गौठानों में पशुचिकित्सा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तैनात रहेंगे. यहां ग्रामीण अपने पशुओं का निःशुल्क इलाज करा सकेगें.

सरगुजा: कलेक्टर संजीव कुमार झा ने मैनपाट महोत्सव की तैयारी और महत्वपूर्ण विभागीय योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 12 फरवरी को करेंगे. उन्होंने मैनपाट महोत्सव से संबंधित सभी तैयारी समय पर पूरे करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

कलेक्टर ने मैनपाट महोत्सव के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत सामूहिक विवाह का कार्यक्रम होना है. कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने के लिए वर एवं वधू के परिवारिक सदस्यों में केवल माता-पिता को ही विवाह मण्डप में साथ रहने को कहा गया है.

दंतेवाड़ा में नक्सलियों के 3 सहयोगी गिरफ्तार

कलेक्टर ने जिले में मनरेगा के कामों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन में प्रगति लाते हुए मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराएं. उन्होंने मैनपाट जनपद में मनरेगा के तहत रोजगार गारण्टी में कमजोर प्रदर्शन पर नाराजगी जाहिर की. कलेक्टर ने बताया कि वन अधिकार मान्यता अधिनियम के तहत निरस्त दावों के परीक्षण और पात्र हितग्राहियों को पट्टा देने के लिए बड़ादमाली में 15 से 17 फरवरी तक शिविर का आयोजन किया जाएगा.

वेटनरी सर्विस क्लीनिक की होगी शुरूआत

पशुओं के लिए 14 आदर्श गौठानों में वेटनरी सर्विस क्लिनिक की शुरूआत करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इन गौठानों में पशुचिकित्सा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तैनात रहेंगे. यहां ग्रामीण अपने पशुओं का निःशुल्क इलाज करा सकेगें.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.