ETV Bharat / state

सरगुजा के चिरगा एल्युमिनियम प्लांट प्रबंधन पर आरोप, गुंडे भेजकर ग्रामीणों को पिटवाया - beating villagers by sending goons in surguja

बतौली विकासखंड के चिरगा गांव में एल्युमिनियम प्लांट प्रस्तावित है.इस प्लांट का विरोध ग्रामीण डेढ़ वर्षों से कर रहे हैं. इस बार ग्रामीणों ने कंपनी पर गुंडे भेजकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. जिसकी शिकायत पुलिस ने दर्ज नहीं की.लिहाजा ग्रामीण अंबिकापुर कलेक्ट्रेट आकर अपनी शिकायत दर्ज करने की मांग करने लगे.surguja latest news

सरगुजा के चिरगा एल्युमिनियम प्लांट प्रबंधन पर आरोप
सरगुजा के चिरगा एल्युमिनियम प्लांट प्रबंधन पर आरोप
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 6:25 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा : जिले की बतौली विकासखंड के चिरगा गांव में प्रस्तावित एल्युमिनियम प्लांट (Chirga aluminum plant management) को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. ग्रामीण प्लांट का विरोध कर रहे हैं. इसी बीच इस गांव में मारपीट की स्थिति निर्मित हो गई. ग्रामीणों का आरोप हैं कि एल्युमीनियम प्लांट के लोग गुंडे भेजकर उन्हें डरा धमका रहे हैं. कुछ गुंडों ने ग्रामीणो के साथ मारपीट की है. जबकी पुलिस ग्रामीणों पर ही मुकदमा दर्ज कर रही है. इस विवाद पर आज सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण अम्बिकापुर पहुंचे. अम्बिकापुर में ग्रामीण कलेक्टर और एसपी को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है. चिरगा के ग्रामीण महेश राम लकड़ा का कहना है " कंपनी लग रही है चिरगा में जिसका विरोध हम 3 साल से कर रहे हैं. वहीं विरोध के चक्कर मे फर्जी तरीके से एफआईआर करा दिया गया (beating villagers by sending goons in surguja) है"

सरगुजा के चिरगा एल्युमिनियम प्लांट प्रबंधन पर आरोप
कंपनी के लोगों ने की मारपीट : महेश कहते हैं "कंपनी की गुंडागर्दी को लेकर के हम कलेक्टर महोदय के पास ज्ञापन सौंपने आये हैं. हम लोग मीटिंग में बैठे थे, लेकिन कंपनी के गुंडे लोग दलाल लोग दारू पीके लाठी डंडे लेकर चाकू लहराने लगे महिलाओं के साथ अत्याचार करने लगे. इसकी शिकायत बतौली थाने में दिए हैं लेकिन एफआईआर दर्ज नही हुई है"
गुंडों ने फैलाई दहशत :अधिवक्ता राजेश गुप्ता कहते हैं "ग्राम चिरगा में पिछले डेढ़ वर्षों से विवाद चल रहा है, मां कुदरगढ़ी एल्युमीनियम रिफाइनरी की स्थापना को लेकर, ग्रामवासियों के आरोप है की फर्जी ग्राम सभा प्रस्ताव से जो प्लांट की सहमति दी गई है. उसको निरस्त किया जाये. अभी प्लांट के लगभग 50 गुंडे लठैत गांव में आकर मारपीट किये हैं . गांव वालों की शिकायत पर कोई कार्रवाई नही हुई है. निष्पक्ष कार्रवाई की मांग को लेकर आज यहां पहुंचे हैं, ग्राम वासियों पर भी एफआईआर की गई है"


पहले भी हो चुका है विवाद :
इस प्लांट की स्थापना को लेकर पूर्व के भी काफी विवाद हो चुका है. भूमि अधिग्रहण के लिए की गई जन सुनवाई में भी ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया था. उनकी बात नही सुने जाने के आरोप में उस समय ग्रामीण आक्रोशित होकर टेंट पंडाल निकाल दिए थे.ग्रामीणों के पक्ष में भाजपा भी शुरुआत में खड़ी थी. स्थानीय भाजपा नेताओं ने इस प्लांट का मुखर होकर विरोध किया था. फिलहाल इस मामले में सियासत बन्द है. लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हैं. surguja latest news

सरगुजा : जिले की बतौली विकासखंड के चिरगा गांव में प्रस्तावित एल्युमिनियम प्लांट (Chirga aluminum plant management) को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. ग्रामीण प्लांट का विरोध कर रहे हैं. इसी बीच इस गांव में मारपीट की स्थिति निर्मित हो गई. ग्रामीणों का आरोप हैं कि एल्युमीनियम प्लांट के लोग गुंडे भेजकर उन्हें डरा धमका रहे हैं. कुछ गुंडों ने ग्रामीणो के साथ मारपीट की है. जबकी पुलिस ग्रामीणों पर ही मुकदमा दर्ज कर रही है. इस विवाद पर आज सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण अम्बिकापुर पहुंचे. अम्बिकापुर में ग्रामीण कलेक्टर और एसपी को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है. चिरगा के ग्रामीण महेश राम लकड़ा का कहना है " कंपनी लग रही है चिरगा में जिसका विरोध हम 3 साल से कर रहे हैं. वहीं विरोध के चक्कर मे फर्जी तरीके से एफआईआर करा दिया गया (beating villagers by sending goons in surguja) है"

सरगुजा के चिरगा एल्युमिनियम प्लांट प्रबंधन पर आरोप
कंपनी के लोगों ने की मारपीट : महेश कहते हैं "कंपनी की गुंडागर्दी को लेकर के हम कलेक्टर महोदय के पास ज्ञापन सौंपने आये हैं. हम लोग मीटिंग में बैठे थे, लेकिन कंपनी के गुंडे लोग दलाल लोग दारू पीके लाठी डंडे लेकर चाकू लहराने लगे महिलाओं के साथ अत्याचार करने लगे. इसकी शिकायत बतौली थाने में दिए हैं लेकिन एफआईआर दर्ज नही हुई है"
गुंडों ने फैलाई दहशत :अधिवक्ता राजेश गुप्ता कहते हैं "ग्राम चिरगा में पिछले डेढ़ वर्षों से विवाद चल रहा है, मां कुदरगढ़ी एल्युमीनियम रिफाइनरी की स्थापना को लेकर, ग्रामवासियों के आरोप है की फर्जी ग्राम सभा प्रस्ताव से जो प्लांट की सहमति दी गई है. उसको निरस्त किया जाये. अभी प्लांट के लगभग 50 गुंडे लठैत गांव में आकर मारपीट किये हैं . गांव वालों की शिकायत पर कोई कार्रवाई नही हुई है. निष्पक्ष कार्रवाई की मांग को लेकर आज यहां पहुंचे हैं, ग्राम वासियों पर भी एफआईआर की गई है"


पहले भी हो चुका है विवाद :
इस प्लांट की स्थापना को लेकर पूर्व के भी काफी विवाद हो चुका है. भूमि अधिग्रहण के लिए की गई जन सुनवाई में भी ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया था. उनकी बात नही सुने जाने के आरोप में उस समय ग्रामीण आक्रोशित होकर टेंट पंडाल निकाल दिए थे.ग्रामीणों के पक्ष में भाजपा भी शुरुआत में खड़ी थी. स्थानीय भाजपा नेताओं ने इस प्लांट का मुखर होकर विरोध किया था. फिलहाल इस मामले में सियासत बन्द है. लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हैं. surguja latest news
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.