ETV Bharat / state

सरगुजा : पिकनिक ले जाने के नाम पर बच्चों के साथ 'जानवरों जैसा व्यवहार'

रायगढ़ के लैलूंगा ब्लॉक में स्कूली बच्चों को पिकनिक ले जाने के नाम पर पिकअप में जानवरों जैसा भरकर ले जाया गया.

पिकनिक ले जाने के नाम पर बच्चों के साथ जानवरों जैसा व्यवहार
author img

By

Published : Nov 24, 2019, 9:42 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजाः जिले में शिक्षा व्यवस्था की हालत खराब है. शिक्षक अपनी जिम्मेदारी को सही तरीके से नहीं निभा रहे हैं. किसी स्कूल से शिक्षक नदारद हैं, तो कहीं टीचर ही नहीं हैं. रामभरोसे बच्चों की पढ़ाई चल रही है.

दरअसल, लारी पानी माध्यमिक स्कूल के मासूम बच्चों को मैनपाट पिकनिक ले जाने के नाम पर भेड़-बकरी की तरह वाहन में ठूसकर ले जाया जा रहा था. बता दें स्कूल से मैनपाट का सफर लगभग 120 किलोमीटर का है.

सरगुजा : पिकनिक ले जाने के नाम पर बच्चों के साथ 'जानवरों जैसा व्यवहार'

पुलिस ने दिखाई सजगता
इसी बीच सीतापुर थाने क्षेत्र का पुलिस विभाग सजगता दिखाते हुए बच्चों से भरे वाहन को रास्ते में रोका और एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया. सबसे शर्मनाक बात यह है कि जो शिक्षक बच्चों को भेड़-बकरी की तरह गाड़ी में ठूसकर ले जा रहे थे, वे खुद कार से जा रहे थे.

पुलिस ने दी हिदायत
पुलिस ने मामले में प्रिंसिपल को कड़ी फटकार लगाई. इसके बाद थाना प्रभारी अनूप इक्का ने प्रिंसिपल को बच्चों को बस या आरामदायक वाहन से पिकनिक पाइंट तक ले जाने का सुझाव दिया.


सरगुजाः जिले में शिक्षा व्यवस्था की हालत खराब है. शिक्षक अपनी जिम्मेदारी को सही तरीके से नहीं निभा रहे हैं. किसी स्कूल से शिक्षक नदारद हैं, तो कहीं टीचर ही नहीं हैं. रामभरोसे बच्चों की पढ़ाई चल रही है.

दरअसल, लारी पानी माध्यमिक स्कूल के मासूम बच्चों को मैनपाट पिकनिक ले जाने के नाम पर भेड़-बकरी की तरह वाहन में ठूसकर ले जाया जा रहा था. बता दें स्कूल से मैनपाट का सफर लगभग 120 किलोमीटर का है.

सरगुजा : पिकनिक ले जाने के नाम पर बच्चों के साथ 'जानवरों जैसा व्यवहार'

पुलिस ने दिखाई सजगता
इसी बीच सीतापुर थाने क्षेत्र का पुलिस विभाग सजगता दिखाते हुए बच्चों से भरे वाहन को रास्ते में रोका और एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया. सबसे शर्मनाक बात यह है कि जो शिक्षक बच्चों को भेड़-बकरी की तरह गाड़ी में ठूसकर ले जा रहे थे, वे खुद कार से जा रहे थे.

पुलिस ने दी हिदायत
पुलिस ने मामले में प्रिंसिपल को कड़ी फटकार लगाई. इसके बाद थाना प्रभारी अनूप इक्का ने प्रिंसिपल को बच्चों को बस या आरामदायक वाहन से पिकनिक पाइंट तक ले जाने का सुझाव दिया.


Intro:Reporter-preetam soni

शासकिय विद्यालय रायगढ़ क्षेत्र के लैलूंगा ब्लाक लारी पानी स्कूल से छात्रो को पिकनिक मनाने के लिए क्षेत्र के मैनपाठ ले जारहे है। जो स्कूल से मैनपाट लगभग 120 किलोमीटर दूर है। शिक्षक छात्रों को पिकप में बोरी की तरहा ठूस का लेजा रहै हैं Body:वह शिक्षक अपने बलेनो कार में आराम से जा रहे है,जिस प्रकार से छात्रों को ले जाया जा रहा है उसमें बड़ी दुर्घटना हो सकती है जिसकी जिम्मेदारी कौन होगा। Conclusion:मौके पर स्थित मीडिया कर्मी द्वारा सीतापुर क्षेत्र के T i अनूप इक्क को सूचित किया गया और वह मौके पर पहुंच शिक्षकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा गया कि अगर इस वाहन की कोई दुर्घटना हो जाए और बच्चों को किसी तरह का नुकसान हो जाए इसकी जवाबदारी किसकी होगी और समझाइश देकर बच्चों को तुरंत पिकअप वैन से उतार सभी छात्रों को बस के जरिए पिकनिक पॉइंट तक भेजिए

बाईट- अर्जुन सिंह मैत्री
(हेड मास्टर)

विजुअल -स्थल का शार्टस छात्रों का पिकअप में बारे होने का शार्टस इत्यादि हैं।
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.