दुर्ग: सुपेला पुलिस ने एक सख्श को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवक पर आरोप है कि उसने युवती को दोस्ती के बाद ब्लैकमेल किया. पुलिस के मुताबिक आरोपी युवती और युवक की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई. युवक ने प्यार के झूठे वादों में फंसाकर युवती की कुछ तस्वीरें अपने पास रख लगी. पुलिस के मुताबिक बाद में आरोपी ने युवती को ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया. युवती ने उसने धमकी दी कि अगर वो उसकी बात नहीं मानेगी तो उसकी तस्वीरें वायरल कर देगा.
फोटे वायरल करने की धमकी: पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी युवक के खिलाफ सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक टीम को मध्य प्रदेश रवाना किया. सुपेला पुलिस की टीम ने आरोपी ब्लैकमेलर को अनूपपुर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वो लड़की को प्यार के चक्कर में फंसाकर ब्लैकमेल कर रहा था. सुपेला पुलिस के मुताबिक आरोपी बार बार लड़की को धमकी देता था कि वो उसकी तस्वीरें उसके भाई को भेज देगा.
युवक और युवती की दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई. दोस्ती के दौरान युवक ने धोखे से लड़की की कुछ तस्वीरें अपने पास रख ली. लड़की को युवक ने धमकाने और फोटो वायरल करने की धमकी दी. लड़की की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. :सुखनंदन राठौर, एडिशनल एसपी, दुर्ग
मध्य प्रदेश से पकड़ा गया ब्लैकमेलर: आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए मध्य प्रदेश के अनूपपुर में जाकर छिपा था. पुलिस की एक टीम अनूपपुर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया. थाने में पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो आरोपी ने अपना जुर्म पुलिस के सामने कबूल कर लिया. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट के सामने पेश किया है.