ETV Bharat / state

अस्पताल में बच्चे की मौत, सिंहदेव ने कहा- लापरवाही हुई तो होगी जांच

सरगुजा के बैकुंठपुर बाल संरक्षण गृह में रहने वाले बच्चे की अचानक तबीयत बिगड़ी गई, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सुविधाओं के अभाव और सही इलाज न मिलने से बच्चे की मौत हो गई.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 8:59 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: बैकुंठपुर के बाल गृह में रहने वाले एक बच्चे को आधी रात में उल्टी दस्त होने लगी, जिसके बाद इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां सुविधाओं की कमी होने के कारण बच्चे ने दम तोड़ दिया.

अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही

बताया जा रहा है कि बैंकुठपुर में संचालित बाल गृह में रहने वाले बच्चे को आधी रात करीब 12:30 बजे उल्टी-दस्त हुई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल बैंकुठपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ऑक्सीजन मास्क लगाया, लेकिन सिलेंडर में ऑक्सीजन कम होने की वजह से वह महज 10 से 15 मिनट तक चली इसके बाद वह खत्म हो गया, जिससे बच्चे की मौत हो गई.

इसके बाद लोगों ने इस मामले में अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मामले में जांच का आश्वासन दिया है.

सरगुजा: बैकुंठपुर के बाल गृह में रहने वाले एक बच्चे को आधी रात में उल्टी दस्त होने लगी, जिसके बाद इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां सुविधाओं की कमी होने के कारण बच्चे ने दम तोड़ दिया.

अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही

बताया जा रहा है कि बैंकुठपुर में संचालित बाल गृह में रहने वाले बच्चे को आधी रात करीब 12:30 बजे उल्टी-दस्त हुई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल बैंकुठपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ऑक्सीजन मास्क लगाया, लेकिन सिलेंडर में ऑक्सीजन कम होने की वजह से वह महज 10 से 15 मिनट तक चली इसके बाद वह खत्म हो गया, जिससे बच्चे की मौत हो गई.

इसके बाद लोगों ने इस मामले में अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मामले में जांच का आश्वासन दिया है.

Intro:सरगुजा : बैकुंठपुर में संचालित बाल गृह में रहने वाले एक किशोर को आधी रात उल्टी दस्त की शिकायत पर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान आक्सीजन सिलेंडर में आक्सीजन ना होने के मामले में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने लापरवाही पर जांच कराने की बात कही है, अम्बिकापुर में एल्डरमैन के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे मंत्री ने ईटीव्ही भारत द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में जांच की बात कही है।Body:दरअसल बैकुंठपुर में संचालित बाल गृह में रहने वाले एक किशोर को आधी रात उल्टी दस्त की शिकायत पर जिला अस्पताल बैकुंठपुर भर्ती किया गया था जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इस मामले में जिला अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं.

बैंकुठपुर में संचालित हॉस्टल में रहने वाले किशोर को आधी रात करीब 12:30 बजे उल्टी-दस्त की शिकायत हुई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल बैंकुठपुर लाया गया था. गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों बच्चे का इलाज शुरू किया.

इस दौरान किशोर की हालत को देखते हुए उसे ऑक्सीजन मास्क लगाया गया. लेकिन, डॉक्टर के मुताबिक ऑक्सीजन सिलेंडर में बेहद कम ऑक्सीजन बची थी, जो महज 10 से 15 मिनट में ही खत्म हो गई.इलाज के दौरान हुई मौत
कृतिम ऑक्सीजन नहीं मिलने से अस्पताल में भर्ती किशोर की हालत बिगड़ने लगी और आधी रात लगभग 3:20 बजे उसकी मौत हो गई. जिसके बाद प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं और अब स्वास्थ्य मंत्री ने मामले के जांच का आस्वाशन दिया है।

बाईट01_टी एस सिंह देव (स्वास्थ्य मंत्री)

देश दीपक सरगुजाConclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.