अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ में सभी को राशन का अधिकार मिले, इसे लेकर छत्तीसगढ़ सरकार सभी वर्गों के लिए राशन कार्ड बनवा रही है. इस कड़ी में वार्ड क्रमांक 32 रामानुज वार्ड के पार्षद ने राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव के नाम से बने राशन कार्ड को मंत्री टीएस सिंहदेव को सौंपा.
दरअसल, राशन कार्ड में राजमाता देवेंद्र कुमारी के साथ छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का नाम भी शामिल है, जो कि एपीएल कार्ड धारी हैं. एक परिवार के दो लोगों का नाम अंकित होने के कारण सिंहदेव को राशन दुकान से 10 रुपये प्रति किलो के अनुसार 20 किलो चावल मिलेगा.
पढ़ें : चित्रकोट उपचुनावः ये प्रत्याशी सबसे अमीर, ये हैं कर्जदार
राशन कार्ड सौंपने के दौरान मंत्री सिंहदेव ने कहा कि, 'खाद्यन योजना का अधिकार कांग्रेस के घोषणा पत्र में था, अब ये वादा पूरा हो रहा है'.