सरगुजा: केंद्र सरकार के जम्मू-कश्मीर राज्य के पुनर्गठन के निर्णय के पर सरगुजा में खुशी का माहौल है. शहर में भाजपा ने रैली निकालकर स्थानीय घड़ी चौक में आतिशबाजी की और मिठाई बांटकर खुशियां मनाई. जश्न के दौरान कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए वंदेमातरम के नारे लगाए.
श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि
भाजपा के प्रदेश मंत्री अनुराग सिंहदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, 'एक भारत का सपना अब पूरा हुआ है, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को ये सच्ची श्रद्धांजलि है. इस फैसले से अलगाववादी ताकतों के विचार भी खत्म होंगे'.
पढ़ें : अनुच्छेद 370 : मंत्री सिंहदेव ने मोदी सरकार से की फैसला वापस लेने की मांग
मंत्री को नहीं है जानकारी
जम्मू-कश्मीर मसले में बीजेपी के कार्यकर्ता खुलकर खुशी जाहिर करते देखे गए. वहीं कांग्रेस के मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि, 'सरकार के फैसले का साथ भारत के हर नागरिक को देना चाहिए. मामले की पूरी जानकारी अभी नहीं है इसलिए ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा'