सरगुजा: पुलिस विभाग में आरक्षक संवर्ग को लेकर आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा शुक्रवार को खत्म हो गई. 5 दिनों तक चली इस भर्ती परीक्षा में सरगुजा संभाग के 5 जिलों से कुल 2 हजजर 966 अभ्यर्थी शामिल हुए. दक्षता परीक्षा के बाद अब अभ्यर्थी अपने फाइनल मेरिट सूची का इंतजार कर रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश के बाकी रेंज में भी भर्ती प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद बीएचयू से सभी के परिणाम एक साथ घोषित किए जाएंगे. परीक्षा के समापन के बाद एसपी ने अभ्यर्थियों से कहा है कि यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से संपन्न कराई गई है. इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की गलती या सिफारिश की गुंजाइश नहीं है. अभ्यर्थी भी चयन कराने को लेकर इस तरह के किसी दावे के झांसे में न आएं. अगर कोई सिफारिश का झांसा देता है तो तत्काल इसकी शिकायत करें. इस तरह की शिकायत मिलने पर तत्काल एफआईआर की जाएगी.
प्रदेश भर में पुलिस विभाग में आरक्षक संवर्ग के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया था. आरक्षक संवर्ग के मुकाबले साल 2017-18 में आयोजित की गई थी. उस समय ओएमआर आधारित लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट भी हुए थे. लेकिन उस दौरान किन्हीं कारणों से परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हो पाए. ऐसे में शासन ने एक बार फिर से प्रदेश में आरक्षक भर्ती के लिए दक्षता परीक्षा का आयोजन किया था.
पढ़ें: पुलिस भर्ती में शामिल होने के लिए दिन-रात पसीना बहा रहे अभ्यर्थी
सरगुजा में 266 पद
सरगुजा जिले की बात करें तो सरगुजा रेंज में 266 आरक्षक संवर्ग के रिक्त पदों के लिए 3 हजार 568 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई थी. सभी अभ्यर्थियों को उनके रोल नंबर के आधार पर परीक्षा के लिए बुलाया गया था. संभाग मुख्यालय में चयन समिति के अध्यक्ष और सरगुजा एसपी डियर घोषणा के नेतृत्व में 1 फरवरी को पीजी कॉलेज मैदान में यह दक्षता परीक्षा आयोजित की गई थी. 5 दिनों तक चली दक्षता परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की 5 विधाओं में लंबी कूद ऊंची, कूद गोला, फेंक 100 और 800 मीटर दौड़ की परीक्षा ली गई. 1 से 5 फरवरी तक चली आरक्षक संवर्ग की दक्षता परीक्षा में पांचों जिलों से कुल 2 हजार 966 अभ्यर्थी शामिल हुए. जबकि 2 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.
हैदराबाद से आई टेक्निकल टीम
खास बात ये रही कि इस बार भर्ती परीक्षा में ऊंची कूद को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी विधाओं की परीक्षा तकनीक की सहायता से हुई है. अभ्यर्थियों के पैर में लगे चिप से दौड़ के आंकड़ों को दर्ज किया गया. जबकि गोला फेंक और लंबी कूद भी सीसीटीवी वाहन उपकरणों के जरिए दर्ज किए गए. इस भर्ती परीक्षा को सफल बनाने के लिए हैदराबाद की टेक्निकल टीम सरगुजा आई थी.