अंबिकापुर: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक महीने का वेतन देने का फैसला किया है. इससे पहले भगत ने प्रदेश में राशन और ईंधन की आपूर्ति के लिए दो हजार करोड़ से ज्यादा की सहायता राशि की मांग करते हुए केंद्र सरकार को भी पत्र लिखा है.
बता दें कि देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा के बाद दैनिक वेतन भोगियों और गरीब वर्ग के सामने संकट खड़ा हो गया है, जिसके समाधान के लिए सीएम भूपेश बघेल ने सीएम सहायता कोष बनाया है और सभी से योगदान की अपील की है.