सरगुजा : पूरे देश में कभी मेंटनेंस तो कभी कोल ढुलाई की बात को कहकर रेलवे ट्रेनें रद्द कर रहा है. ऐसे में आम आदमी का मोह रेलवे से अब भंग होता जा रहा है. अभी भी लोगों के मन में ये भ्रम है कि ना जाने कब कौन सी ट्रेन बंद हो जाए और उनका पूरा कार्यक्रम कैंसिल करना पड़े. ऐसे में लोग ट्रेन के अलावा दूसरे विकल्प तलाशते हैं. इन विकल्पों में सबसे पहला नाम आता है बस का. बसें ही ट्रेनों के बाद लोगों को एक राज्य से दूसरे राज्य ले जाती हैं.कई जगहें जहां आज भी रेल लाइन नहीं बिछी है.बसें ही जनता के लिए आवागमन का साधन (Bus service of Ambikapur is boon for public ) है.
अंबिकापुर से दूसरे राज्यों की बसें : अम्बिकापुर से अन्य प्रदेशों और बड़े शहरों तक जाने के लिये बस की उपलब्धता कितनी (Bus service of Ambikapur ) है.इस बारे में ईटीवी भारत ने पड़ताल की. बिहार-झारखंड रुट बस एसोसिएशन के निक्की खान ने बताया कि अम्बिकापुर से बिहार के पटना, गया, नवादा, औरंगाबाद झारखंड के डाल्टेनगंज, रांची के लिये बसें हैं. बिहार और झारखंड जाने वाली ज्यादातर बसें शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक अम्बिकापुर बस स्टैंड से उपलब्ध हैं. कुछ बसें दिन में भी इस रूट पर चलती हैं. इस रूट में 22 से 25 बसें जाती हैं. वहीं अम्बिकापुर से रायपुर के लिये सभी बसें शाम से रात में ही हैं. शाम 7 बजे से रात 11 बजे अंतिम बस रायपुर के लिये रवाना होती है. इस रुट पर करीब 40 से अधिक बसें हैं. वहीं अम्बिकापुर से बिलासपुर जाने के लिये पूरे दिन बस सुविधा उपलब्ध है. रायपुर जानें वाली कुछ बसें सीधे दुर्ग तक भी जाती हैं.
ओडिशा,नागपुर और यूपी के लिए भी बस : अंबिकापुर में ओडिशा और नागपुर के लिए भी एक एक बस शुरू हुई है. नागपुर जाने वाली बस मध्यप्रदेश के यात्रियों के लिये भी बेहतर साधन है. क्योंकि यह बस अंबिकापुर से शहडोल होते हुए नागपुर जाती है. वहीं उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहर बनारस, प्रयागराज के लिए भी बसें हैं. उत्तरप्रदेश जाने वाली बस शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक अम्बिकापुर से छूटती हैं. इसके अतिरिक्त सरगुजा संभाग या आस पास के तमाम शहर जैसे कोरबा, जांजगीर जाम्पा, रायगढ़, जशपुर, कोरिया जैसे शहरों के लिये भी अम्बिकापुर से सीधी बस सेवा उपलब्ध है.
कहां से मिलती हैं बसें : अम्बिकापुर में अंतरराज्जीय बस अड्डा (Ambikapur Interstate Bus Stand) है. जहां यात्रियों के रुकने के लिए यात्री प्रतीक्षालय, पुलिस सहायता केंद्र, टिकट खिड़की, वाटर एटीएम, शुलभ शौचालय, रैन बसेरा, जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. इसके अतिरिक्त जिले अंदर सिटी बस का संचालन किया जाता है. शहरी यातायात सोसायटी बनाकर जिले के कलेक्टर के निर्देशन में इसका संचालन किया जाता है. यह बस सेवा मैनपाट, उदयपुर, सीतापुर, लुंड्रा जैसे ब्लाक मुख्यालयों तक दिन भर रुट के हिसाब से संचालित होती हैं.