ETV Bharat / state

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार फिर भी निगम में पेश होगा घाटे का बजट! - Municipal Budget

सरगुजा: अंबिकापुर नगर निगम में एमआईसी की बैठक में नये वित्त वर्ष के लिए बजट की तैयारी हो चुकी है. शहर के वर्तमान सरकार का ये आखिरी बजट है. वहीं बताया जा रहा है कि, निगम सरकार अपनी आखिरी बजट घाटे का बजट के रूप में पेश करने जा रही है.

अंबिकापुर नगर निगम
author img

By

Published : Mar 1, 2019, 1:13 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

बताया जा रहा है कि, इस बजट में लोगों के लिए कुछ खास नहीं है. जिसपर विपक्ष आक्रामक हो गई है. विपक्ष के पार्षदों ने निगम सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, निगम की कांग्रेस सरकार ने अपनी नाकामियां 4 साल तक प्रदेश की बीजेपी सरकार पर फोड़ा है, लेकिन अब निगम और प्रदेश में बीजेपी की ही सरकार है फिर भी इस वर्ष के बजट में कुछ बड़ा ऐलान क्यों नहीं हो रहा है.

दरअसल, बीते सोमवार को नगर निगम अंबिकापुर के महापौर अजय तिर्की ने मेयर इन काउंसिल की बैठक में बजट का प्रारूप रखा. जिसमें वर्ष 2019-20 के लिए 4 अरब 79 करोड़ 98 लाख की आय और 4 अरब 80 करोड़ 3 लाख 82 हजार रुपये का व्यय संभावित है. इस बजट में 5 लाख 82 हजार रुपये का घाटा होगा. बीते चार साल में पहली बार निगम सरकार घाटे का बजट पेश करने जा रही है.

इधर, मेयर इन काउंसिल की बैठक में बजट का प्रारूप पेश होने के बाद से ही विपक्ष हमलावर है. विपक्ष ने नगर निगम पर 4 साल तक कुछ न कर पाने का आरोप लगाते हुए, निगम सरकार को घेरने की तैयारी में है. विपक्ष के पार्षद संजय अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि, 4 साल तक निगम ने शहर को कुछ नहीं दिया और कहते रहे की प्रदेश की भाजपा सरकार की वजह से विकास रुका है. वहीं जब इनकी सरकार प्रदेश में बन गई, तो शहरवासियों को आस थी की एक साल में नगर निगम में बेहतर काम होंगे, पर इनके बजट में शहर के लिए कोई भी बड़ी उपलब्धि नहीं दिखती.

undefined

बताया जा रहा है कि, इस बजट में लोगों के लिए कुछ खास नहीं है. जिसपर विपक्ष आक्रामक हो गई है. विपक्ष के पार्षदों ने निगम सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, निगम की कांग्रेस सरकार ने अपनी नाकामियां 4 साल तक प्रदेश की बीजेपी सरकार पर फोड़ा है, लेकिन अब निगम और प्रदेश में बीजेपी की ही सरकार है फिर भी इस वर्ष के बजट में कुछ बड़ा ऐलान क्यों नहीं हो रहा है.

दरअसल, बीते सोमवार को नगर निगम अंबिकापुर के महापौर अजय तिर्की ने मेयर इन काउंसिल की बैठक में बजट का प्रारूप रखा. जिसमें वर्ष 2019-20 के लिए 4 अरब 79 करोड़ 98 लाख की आय और 4 अरब 80 करोड़ 3 लाख 82 हजार रुपये का व्यय संभावित है. इस बजट में 5 लाख 82 हजार रुपये का घाटा होगा. बीते चार साल में पहली बार निगम सरकार घाटे का बजट पेश करने जा रही है.

इधर, मेयर इन काउंसिल की बैठक में बजट का प्रारूप पेश होने के बाद से ही विपक्ष हमलावर है. विपक्ष ने नगर निगम पर 4 साल तक कुछ न कर पाने का आरोप लगाते हुए, निगम सरकार को घेरने की तैयारी में है. विपक्ष के पार्षद संजय अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि, 4 साल तक निगम ने शहर को कुछ नहीं दिया और कहते रहे की प्रदेश की भाजपा सरकार की वजह से विकास रुका है. वहीं जब इनकी सरकार प्रदेश में बन गई, तो शहरवासियों को आस थी की एक साल में नगर निगम में बेहतर काम होंगे, पर इनके बजट में शहर के लिए कोई भी बड़ी उपलब्धि नहीं दिखती.

undefined
Intro:सरगुजा : अम्बिकापुर नगर निगम ने एमआईसी की बैठक में इस वर्ष के बजट पेश करने की तैयारी कर ली है और नगर निगम में बैठी वर्तमान सरकार का यह अंतिम वर्ष है, और अपना अंतिम बजट घाटे का पेश करने जा रही है साथ ही इस बजट में शहर और लोगो के हित मे कुछ खास नही होने पर विपक्ष हंगामा करने के मूड में है, विपक्ष के पार्षदों का कहना है की निगम की कांग्रेस सरकार ने अपनी नाकामियां 4 साल प्रदेश में बैठी भाजपा सरकार पर फोड़ा पर अब तो निगम में भी और प्रदेश में भी उनकी सरकार है फिर इस वर्ष के बजट में कुछ बड़े प्रावधान क्यो नही है।

दरअसल सोमवार को नगर निगम अम्बिकापुर के महापौर डॉ अजय तिर्की ने मेयर इन काउंसिल की बैठक में बजट का प्रारूप रखा और यही बजट परिषद की बैठक में पेश किया जाना है, इस बजट में आने वाले वर्ष 2019-20 के लिये 4 अरब 79 करोड़ 98 लाख की आय और 4 अरब 80 करोड़ 3 लाख 82 हजार के व्यय का संभावित बजट पेश करने का प्लान बनाया है , यह बजट में 5 लाख 82 हजार घाटे का होगा, चार साल में पहली बार निगम घाटे का बजट पेश करने जा रही है।

बाइट01 डॉ अजय तिर्की ( महापौर नगर निगम, टी शर्ट में बड़ी मूछ वाले)

वहीं बजट पेश होते ही विपक्ष कें पार्षद बगावत की तैयारी में हैं, नगर निगम पर 4 साल तक कुछ ना कर पाने का आरोप लगाते हुये, निगम सरकार को घेरने की तैयारी में है, विपक्ष के पार्षद संजय अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए कहा है की 4 साल तक निगम ने शहर को कुछ नही दिया और कहते रहे की प्रदेश की भाजपा सरकार की वजह से विकास रुका है, वहीं जब इनकी सरकार प्रदेश में बनी तब से शहर वासियों को आस थी की अब बचे एक साल में नगर निगम में बेहतर काम होंगे पर इनके बजट में शहर के लिये कोई भी बड़ी उपलब्धि नही दिखती।

बाइट02 संजय अग्रवाल ( भाजपा पार्षद, शर्ट पहने हुए मेडिकल स्टोर में)


Body:सरगुजा : अम्बिकापुर नगर निगम ने एमआईसी की बैठक में इस वर्ष के बजट पेश करने की तैयारी कर ली है और नगर निगम में बैठी वर्तमान सरकार का यह अंतिम वर्ष है, और अपना अंतिम बजट घाटे का पेश करने जा रही है साथ ही इस बजट में शहर और लोगो के हित मे कुछ खास नही होने पर विपक्ष हंगामा करने के मूड में है, विपक्ष के पार्षदों का कहना है की निगम की कांग्रेस सरकार ने अपनी नाकामियां 4 साल प्रदेश में बैठी भाजपा सरकार पर फोड़ा पर अब तो निगम में भी और प्रदेश में भी उनकी सरकार है फिर इस वर्ष के बजट में कुछ बड़े प्रावधान क्यो नही है।

दरअसल सोमवार को नगर निगम अम्बिकापुर के महापौर डॉ अजय तिर्की ने मेयर इन काउंसिल की बैठक में बजट का प्रारूप रखा और यही बजट परिषद की बैठक में पेश किया जाना है, इस बजट में आने वाले वर्ष 2019-20 के लिये 4 अरब 79 करोड़ 98 लाख की आय और 4 अरब 80 करोड़ 3 लाख 82 हजार के व्यय का संभावित बजट पेश करने का प्लान बनाया है , यह बजट में 5 लाख 82 हजार घाटे का होगा, चार साल में पहली बार निगम घाटे का बजट पेश करने जा रही है।

बाइट01 डॉ अजय तिर्की ( महापौर नगर निगम, टी शर्ट में बड़ी मूछ वाले)

वहीं बजट पेश होते ही विपक्ष कें पार्षद बगावत की तैयारी में हैं, नगर निगम पर 4 साल तक कुछ ना कर पाने का आरोप लगाते हुये, निगम सरकार को घेरने की तैयारी में है, विपक्ष के पार्षद संजय अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए कहा है की 4 साल तक निगम ने शहर को कुछ नही दिया और कहते रहे की प्रदेश की भाजपा सरकार की वजह से विकास रुका है, वहीं जब इनकी सरकार प्रदेश में बनी तब से शहर वासियों को आस थी की अब बचे एक साल में नगर निगम में बेहतर काम होंगे पर इनके बजट में शहर के लिये कोई भी बड़ी उपलब्धि नही दिखती।

बाइट02 संजय अग्रवाल ( भाजपा पार्षद, शर्ट पहने हुए मेडिकल स्टोर में)


Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.