सरगुज़ा: बीएसएनएल के लिए ठेकेदार के माध्यम से काम करने वाले ठेका कर्मचारियों ने अनिश्चिकालीन हड़ताल शरू कर दी है. इसके साथ ही कर्मचारियों ने मांगें पूरी नहीं होने तक हड़ताल जारी रखने की बात कही है.
मजदूरों का आरोप है कि ठेकेदार ने उन्हें पिछले 3 महीने से वेतन नहीं दिया गया है, लिहाजा इनके सामने आर्थिक संकंट खड़ा हो गया है. मजदूरों का कहना है कि, शैक्षणिक सत्र में वो आर्थिक संकट की वजह से अपने बच्चों का दाखिला भी स्कूल में नहीं करा पा रहे हैं.
'वेतन मिलने तक जारी रहेगी हड़ताल'
ठेकाकर्मियों का कहना है कि जब तक उन्हें वेतन नहीं मिलता, तब तक वे हड़ताल जारी रखेंगे. ठेकाकर्मियों के हड़ताल पर जाने से जहां बीएसएनएल को बड़ा झटका लगने वाला है, वहीं बीएसएनएल उपभोक्ता भी खासे परेशान हो सकते हैं. बैंकों की लीज लाइन से लेकर ब्रॉड बैंड और एफटीटीएच जैसी आवश्यक सेवाएं इन्हीं ठेका कर्मियों के दम पर संचालित होती हैं.
BSNL की सेवाएं हो सकती हैं प्रभावित
बहरहाल हड़ताल का असर बीएसएनएल उपभोक्ताओं पर होगा इसके साथ ही उन संस्थाओं से जुड़े अन्य उपभोक्ताओं की सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं.