सरगुजा: राजमाता देवेन्द्र कुमारी का पार्थिव शरीर विशेष विमान से 11 बजे अंबिकापुर के दरिमा एयर स्ट्रिप लाया जाएगा. लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रघुनाथ पैलेश अंबिकापुर में राजमाता के पार्थिव शरीर को दोपहर 3 बजे तक रखा जाएगा. रानीतालाब में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
राजमाता के अंतिम दर्शन में भीड़ उमड़ने को लेकर जिला प्रशासन ने सारी व्यवस्था दुरूस्त कर ली है. अतिरिक्त पुलिस बल के सहारे शहर की व्यवस्था बनाई गई है. साथ ही शहर में आज वीआईपी मूवमेंट अधिक रहेगा. छत्तीसगढ़ के लगभग सभी मंत्रियों सहित विपक्ष के नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी आज राजमाता के अंतिम यात्रा में शामिल होंगे. मध्यप्रदेश से कुछ और भी बड़े नेता आ सकते हैं. खबर यह भी है की राहुल गांधी भी अंतिम संस्कार में शामिल होने अंबिकापुर आ सकते हैं.
बता दें कि टीएस सिंहदेव की माता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव की मंगलवार को निधन हो गया था. दिल्ली के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली.