ETV Bharat / state

सीतापुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के खिलाफ लगाया नारा, फिर कहा हो गई गलती, अब कांग्रेस ले रही चुटकी - भाजपा के पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रभात खलखो

सीतापुर में विरोध प्रदर्शन के दौरान स्वयं की पार्टी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद का नारा लगाने का मुद्दा सुर्खियों में है. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने चुटकी ली है. वहीं बीजेपी ने भी पहलवार किया है.

bjp-workers-raised-slogan-against-party
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के खिलाफ लगाया नारा
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 11:05 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: सीतापुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की गलती के कारण पार्टी की किरकिरी हो रही है. दरअसल विरोध प्रदर्शन के दौरान स्वयं की पार्टी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद का नारा लगाने के बाद मुद्दा सुर्खियों में है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. कांग्रेस इसे मुद्दा बनाकर चुटकी लेते हुए राजनीति करते नजर आ रही है. वहीं दोनों पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के खिलाफ लगाया नारा

क्या है पूरा मामला?

भाजपा के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ सरकार के 2.5 वर्ष पूरे होने पर सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए सीतापुर विधायक और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के निवास सीतापुर का घेराव किया था. इस दौरान भाजपा महामंत्री रोशन गुप्ता सहित बीजेपी के पदाधिकारियों ने अपने ही कार्यक्रम में धरना प्रदर्शन के दौरान भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद का नारा लगा दिया. जिसके बाद भाजपा की किरकिरी होना शुरू हो गई.

पंडरिया में खाद-बीज की कमी को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

सीतापुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तिलक बेहरा ने भाजपा को सठियाई हुई पार्टी बता दिया. भाजपा पार्टी पर आरोप लगाया कि भाजपा और उनके पदाधिकारी छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की अच्छे कामकाज और चहुमुखी विकास से सठिया गई है. यही कारण है कि भाजपा स्वयं के पार्टी के खिलाफ मुर्दाबाद का नारा लगा रही है. वहीं तिलक बेहरा ने यह भी बताया कि भाजपा और उनके पदाधिकारी स्वयं अपने बीजेपी पार्टी से त्रस्त हैं.

बीजेपी ने कांग्रेस पर किया पलटवार

सीतापुर के वरिष्ठ बीजेपी नेता और भाजपा के पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रभात खलखो ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान कई बार गलतियां हो जाती है. इस बार भी ऐसा ही हुआ है. भाजपा के महामंत्री रोशन गुप्ता ने प्रदर्शन के दौरान भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद का नारा जैसे ही लगाया वैसे ही अन्य कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद कह दिया. हम कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद बोल रहे थे लेकिन गलती से भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद निकल गया. हमारा उद्देश्य गलत नहीं था. बीजेपी नेता प्रभात खलखो ने यह भी बताया कि कांग्रेस सठियाई है हम लोग नहीं. ये लोग भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी को दोष देते हैं. उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस अपने गिरेबान में झांके.

सरगुजा: सीतापुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की गलती के कारण पार्टी की किरकिरी हो रही है. दरअसल विरोध प्रदर्शन के दौरान स्वयं की पार्टी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद का नारा लगाने के बाद मुद्दा सुर्खियों में है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. कांग्रेस इसे मुद्दा बनाकर चुटकी लेते हुए राजनीति करते नजर आ रही है. वहीं दोनों पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के खिलाफ लगाया नारा

क्या है पूरा मामला?

भाजपा के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ सरकार के 2.5 वर्ष पूरे होने पर सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए सीतापुर विधायक और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के निवास सीतापुर का घेराव किया था. इस दौरान भाजपा महामंत्री रोशन गुप्ता सहित बीजेपी के पदाधिकारियों ने अपने ही कार्यक्रम में धरना प्रदर्शन के दौरान भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद का नारा लगा दिया. जिसके बाद भाजपा की किरकिरी होना शुरू हो गई.

पंडरिया में खाद-बीज की कमी को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

सीतापुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तिलक बेहरा ने भाजपा को सठियाई हुई पार्टी बता दिया. भाजपा पार्टी पर आरोप लगाया कि भाजपा और उनके पदाधिकारी छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की अच्छे कामकाज और चहुमुखी विकास से सठिया गई है. यही कारण है कि भाजपा स्वयं के पार्टी के खिलाफ मुर्दाबाद का नारा लगा रही है. वहीं तिलक बेहरा ने यह भी बताया कि भाजपा और उनके पदाधिकारी स्वयं अपने बीजेपी पार्टी से त्रस्त हैं.

बीजेपी ने कांग्रेस पर किया पलटवार

सीतापुर के वरिष्ठ बीजेपी नेता और भाजपा के पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रभात खलखो ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान कई बार गलतियां हो जाती है. इस बार भी ऐसा ही हुआ है. भाजपा के महामंत्री रोशन गुप्ता ने प्रदर्शन के दौरान भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद का नारा जैसे ही लगाया वैसे ही अन्य कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद कह दिया. हम कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद बोल रहे थे लेकिन गलती से भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद निकल गया. हमारा उद्देश्य गलत नहीं था. बीजेपी नेता प्रभात खलखो ने यह भी बताया कि कांग्रेस सठियाई है हम लोग नहीं. ये लोग भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी को दोष देते हैं. उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस अपने गिरेबान में झांके.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.