अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. बीजेपी की इस जीत में सरगुजा संभाग की 14 सीटों का बड़ा योगदान रहा है. सरगुजा संभाग की 14 सीटों पर क्लीन स्वीप किया है, जिसमें अंबिकापुर की तीनों सीटें भी शामिल हैं. ये परिणाम अप्रत्याशित और इतिहास को दोहराने वाले हैं, क्योंकि जब 2018 में प्रदेश में कांग्रेस ने सरकार बनाई, तब भी सरगुजा की 14 सीटें कांग्रेस के पास गई थी.
लुंड्रा में 24128 वोट से जीते प्रबोध मिंज: अंबिकापुर जिले की तीनों विधानसभा में सबसे पहले लुंड्रा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रबोध मिंज ने जीत दर्ज की. भाजपा ने आजादी के बाद पहली बार सीतापुर सीट जीतने में सफलता हासिल की है. विधानसभा लुण्ड्रा से कुल 12 उम्मीदवार मैदान में थे. जिसमें बीजेपी प्रत्याशी प्रबोध मिंज को 87463 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी डॉ प्रीतम राम को 63335 वोट ही मिला और वे चुनाव हार गए. आम आदमी पार्टी से अलेक्जेण्डर केरकेट्टा को 2599, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) से इसीदोर तिर्की को 578 और बहुजन समाज पार्टी से दिलीप सिंह गोंड को 1419 वोट मिले.
सीतापुर पर 17160 मतों से जीते राम कुमार टोप्पो: सीतापुर विधानसभा सीट से कुल 16 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे थे. जिनमे कांग्रेस से अमरजीत भगत को 65928, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से जेम्स टोप्पो को 1254, बहुजन समाज पार्टी से प्रकाश किस्पोट्टा को 641, आम आदमी पार्टी से प्रियंका को 1464, भारतीय जनता पार्टी से पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो को 83088 को वोट मिला. बीजेपी के राम कुमार टोप्पो ने 17160 वोटों से कांग्रेस सरकार के मंत्री अमरजीत भगत को हराया है.
अंबिकापुर पर 94 वोट से हारे सिंहदेव: सबसे पेचीदा मामला अंबिकापुर विधानसभा सीट में फंसा रहा. प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट अंबिकापुर से डिप्टी सीएम टीएम सिंहदेव चुनाव हार गये है. कांग्रेस ने यहां दोबारा मतगणना भी कराई, जिसके बाद भी सिंहदेव 94 वोटों से हार गए. इस सीट पर कुल 13 प्रत्याशी थे. जिनमें जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से अब्दुल माजिद को 1193 मत, कांग्रेस से टीएस सिंहदेव को 90686, भाजपा से राजेश अग्रवाल को 90780, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से बालसाय कोर्राम को 6083, हमर राज पार्टी से रामनन्दन पैंकरा को 719 वोट मिले हैं.
अंबिकापुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार ने सफल मतगणना और मतदान कार्य के लिये अपनी पूरी टीम का आभार जताया है. कलेक्टर ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश के अनुसार पूरी पारदर्शिता के साथ काउंटिंग की गई. सब कुछ बिल्कुल ट्रांसपरेंसी के साथ किया गया है.