अंबिकापुर : प्रदेश में धान पर राजनीति गरमाई हुई है. ऐसे में बीजेपी कांग्रेस सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है. अंबिकापुर में धान खरीदी को लेकर बीजेपी ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्या जल्द दूर करने की मांग सरकार से की है.
प्रदेश किसान मोर्चा महामंत्री ने कहा कि 'प्रदेश सरकार ऐसे कड़ाई का पालन करवा रही है, जैसे ऐसा लग रहा है कि किसान धान नहीं अफीम, चरस, गांजा बेच रहे हैं. सरगुजा में अभी 8 हजार किसान धान नहीं बेच पाए हैं. इसलिए प्रदेश सरकार से किसानों का धान खरीदने की मांग कर रहे हैं.'
इस पूरे मामले में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि राजनीति में विपक्ष का दखल रहता है अगर कोई कमी है तो विपक्ष उसे उजागर करे. पहले भी किसान के वंचित रह जाने की बात सामने आई है जिसे देखते हुए तारीख आगे बढ़ाई गई थी. वर्तमान में अगर जायज तरीके से किसान वंचित रह गए हैं तो इसकी समीक्षा की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ऐसा कोई काम नहीं होता जिसमें कमी न रही हो.घर के कामों में भी कुछ न कुछ रह जाता है.