सरगुजा : बैठक में बीजेपी के छत्तीसगढ़ सह प्रभारी नितिन नवीन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, संगठन मंत्री पवन साय, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह मंच पर उपस्थित हैं. पहले चरण के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक ली गई है. इसके बाद 282 पदाधिकारियों की बैठक शुरू होगी. अजय जामवाल और छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर इस बैठक में नहीं पहुंचे हैं.
2016 के बाद 2023 में सरगुजा में बैठक : बैठक में शामिल होने प्रदेश भर से बीजेपी विधायक, पदाधिकारी और पूर्व मंत्री पहुंचे हुये हैं. मिशन 2023 के लिये अहम समीक्षा बैठक की जा रही है. इससे पहले 2016 में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सरगुजा में आयोजित की गई थी. अब एक बार फिर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सरगुजा में आयोजित की गई है.
बैठक को पूरी तरह से रखा गया है गोपनीय : बीजेपी के संगठनात्मक बैठक में गोपनीयता रखी गई है. सभी पदाधिकारी एक एक करके नेताओं के समक्ष अपने कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत कर रहे हैं. बैठक के सबंध में 4 बजे संगठन के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा प्रेस वार्ता ली जायेगी. प्रेस वार्ता के माध्यम से बैठक से संबंधित जानकारी मीडिया को दी जाएंगी.
अरुण साव ने पहले दी थी जानकारी : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि "हम सभी 90 सीटों पर लक्ष्य बनाकर हर वर्ग के बीच में जाकर पार्टी के विस्तार का काम मजबूती से कर रहे हैं. इस बार अंबिकापुर में बैठक निर्धारित की गई है. अंबिकापुर में उत्साह के साथ बैठक की व्यवस्था और तैयारी में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- बीजेपी के जनजातीय सम्मेलन पर सीएम भूपेश का तंज
जनजातीय सम्मेलन में हजारों लोगों के जुटने की उम्मीद: 20 और 21 जनवरी को भाजपा कार्यसमिति की बैठक में 2 दिनों तक मंथन किया जाएगा. इसके साथ ही 21 जनवरी को दोपहर में भाजपा जनजातीय सम्मेलन करने जा रही है. भाजपा उम्मीद कर रही हैं कि इस सम्मेलन में 50 हजार से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश में चल रहे धर्मांतरण और आरक्षण संबंधित मुद्दों पर सम्मेलन में चर्चा की जाएगी.