सरगुजा : पुलिस हिरासत में युवक की संदिग्ध मौत के मामले में शुक्रवार को भाजपा की जांच टीम मामले में दूसरे अभियुक्त इमरान से मुलाकात करने सेंट्रल जेल पहुंची, जहां टीम के सदस्यों ने इमरान से इस पूरे घटना की जानकारी ली.
भाजपा नेताओं ने कहा कि, 'पुलिसकर्मियों के द्वारा इमरान और उसके मृतक साथी पंकज को बीते 9 जुलाई से हिरासत में लेकर पूछताछ के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा था. दोनों को अलग-अलग कमरे में रखकर जुर्म कबूल करने के लिए बेरहमी से पिटाई की जा रही थी'.
पुलिस पर लगाए आरोप
पूर्व सांसद कमलभान सिंह मरावी ने कहा कि, 'जांच में स्पष्ट हुआ है निश्चित रूप से कहीं ना कहीं पुलिस के द्वारा लापरवाही की गई है बड़ी चूक करते हुए अपनी अभिरक्षा का दुरुपयोग करते हुए उन लोगों के साथ मारपीट की गई थी.
जल्द सौंपी जाएगी रिपोर्ट
पार्टी द्वारा गठित टीम जल्द ही मामले में रिपोर्ट तैयार कर आलाकमान को सौंपेगी.